Infinix के फोन कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स देने के लिए जाने जाते हैं। Infinix के फोन में दूसरी कंपनियों के फोन से काफी ज्यादा फीचर्स देते हैं। आजकल ₹12000 की कीमत में शानदार 5G फोन मिलाना काफी मुश्किल है इसलिए आपके लिए Infinix एक ऐसा ही फोन लाया है, जो ₹12000 की कीमत में 5G कनेक्टिविटी, बड़ी डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा सेटअप, दमदार परफॉर्मेंस, पावरफुल बैटरी ओर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Display
Infinix Note 30 5G में 6.78 इंच की बड़ी IPS LCD FHD+ डिस्प्ले दी गई है जो 90% से ज्यादा स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ आती है। साथ ही 120Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है, जो स्मूथ स्क्रोलिंग ओर गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतरीन कर देता है। 580 nits की पीक ब्राइटनेस है जो मेरे हिसाब से कम है अगर ज्यादा पीक ब्राइटनेस होती तो और भी अच्छा होता। इस फोन की कीमत के हिसाब से देखा जाए तो काफी अच्छी डिस्प्ले हैं।
Performance
Infinix Note 30 5G में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर दिया गया है, जो 6nm प्रोसेस पर बना हुए है। नॉर्मल टास्किंग के लिए यह प्रोसेसर काफी अच्छा है। Infinix Note 30 5G का AnTuTu Score चार लाख से ज्यादा है, जो ₹12000 कीमत में काफी अच्छा है। आप इस फोन में BGMI जैसी गेम नॉर्मल सेटिंग में आराम से खेल पाएंगे लेकिन हाय सेटिंग में आपको थोड़ी प्रॉब्लम हो सकती है।
Infinix Note 30 5G में मल्टीटास्किंग के लिए 4GB रैम या 8GB रैम का विकल्प है। साथी दोनों फोन में ( 4GB रैम + 4GB वर्चुअल रैम ), ( 8GB रैम + 8GB वर्चुअल रैम ) वर्चुअल रैम भी मिलती है। 128GB या 256GB स्टोरेज वाला फोन आप अपनी जरूरत के हिसाब ले सकते हैं। Note 30 5G में Note 30 5G ऑपरेटिंग सिस्टम है। साथ ही एक साल के मेजर अपडेट और 2 साल के सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेंगे।
Camera
Infinix Note 30 5G में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है. मेन कैमरा 108MP + 2MP का डेप्थ सेंसर + Ai कैमरा दिया गया है, जो अच्छी रोशनी में बेहतरीन तस्वीरें लेता है। साथ ही 1440p@30fps वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, साथ ही आगे और पीछे दोनों तरफ LED फ्लैशलाइट भी दी गई है। इस कीमत में कैमरा के मामले में यह फोन सबसे अच्छा है।
Battery
बैटरी की बात करें तो Infinix Note 30 5G में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. जो एक बार चार्ज करने पर पूरा दिन आसानी से चलेगी. इस फोन की सबसे बड़ी खूबी 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जो फोन को 1 घंटे से भी कम समय में 100% चार्ज कर देगा। साथ ही इस फोन में आपको बाईपास चार्जिंग भी मिलेगा जिसके कारण गेम खेलते हुए फोन की बैटरी पर ज्यादा लोड नहीं पड़ेगा। Note 30 5G में side-mounted फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। Note 30 5G की बिल्ड क्वालिटी भी काफी अच्छी होने वाली है। इस फोन का बैक ग्लास और लेटर से बना हुआ है जो दिखने में काफी प्रीमियम ओर मज़बूत है। यह फोन मैजिक ब्लैक, इंटरस्टेलर ब्लू और सनसेट गोल्ड तीन कलर में उपलब्ध है। ओवरऑल डिजाइन के मामले में भी काफी अच्छा फोन है। Also Read – Infinix GT 10 Pro
Infinix Note 30 5G Price
- 4GB RAM + 128GB ROM = ₹11,999
- 8GB RAM + 256GB ROM = ₹14,999
खास बातें
- 45W का फास्ट चार्जिंग
- 120Hz रिफ्रेश रेट
- तीन कैमरों सेटअप
- बाईपास चार्जिंग
कमियां
- थर्ड पार्टी एप मिलती है
- ज्यादा पीक ब्राइटनेस नही है
- नॉर्मल टास्किंग प्रोसेसर