Infinix GT 20 Pro ओर OnePlus Nord CE4 दोनों फोन 25000 से कम कीमत में शानदार फीचर्स के साथ आते हैं। Infinix GT 20 Pro गेमिंग फोन है और OnePlus Nord CE4 ऑलराउंडर फोन है। आज हम इन्हीं दो फोन की तुलना करेंगे और आपको बताएंगे के आपके लिए कौन सा फोन अच्छा है। दोनों फोन में एमोलेड डिस्पले, शानदार कैमरा सेटअप, पावरफुल प्रोसेसर दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
डिस्प्ले (Display)
Infinix GT 20 Pro में 6.78 इंच की एमोलेड (AMOLED) पंच होल डिस्पले दी गई है। जो 94% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो, FHD+ रिजॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 1300 nits पिक ब्राइटनेस, 360Hz टच सैंपलिंग रेट ओर डेडीकेटेड गेमिंग डिस्प्ले चिप के साथ आती है। वही OnePlus Nord CE4 में 6.7 इंच की एमोलेड (AMOLED) पंच होल FHD+ डिस्पले दी गई है। साथ ही 120Hz का रिफ्रेश रेट, 1100 nits पिक ब्राइटनेस, 1B कलर्स ओर HDR10+ सर्टिफिकेशन दिया गया है। डिस्प्ले के मामले में Nord CE4 से GT 20 Pro काफी ज्यादा अच्छा है। (Winner – Infinix GT 20 Pro)
कैमरा (Camera)
Infinix GT 20 Pro में 108MP (OIS) + 2MP + 2MP (Samsung HM6) ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, और सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। मेन कैमरा से 4K@60fps ओर 1080p/240fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। OnePlus Nord CE4 में 50 MP (OIS) + 8 MP (ultrawide) का मेन कैमरा सेटअप दिया गया है ओर 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया है। मेन कैमरा से 4K@30fps ओर 1080p@120fps वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। दोनों फोन के कैमरा सेटअप के तुलना करें तो Infinix GT 20 Pro का काफी अच्छा कैमरा सेटअप है। (Winner – Infinix GT 20 Pro)
परफॉर्मेंस (Performance)
Infinix GT 20 Pro में MediaTek Dimensity 8200 Ultimate (4 nm) प्रोसेसर दिया गया है। मल्टी टास्किंग के लिए 8GB/12GB (LPDDR5X) RAM ओर 256GB (UFS 3.1) ROM दी गई है। Infinix GT 20 Pro का AnTuTu स्कोर 9 लाख से ज्यादा है। OnePlus Nord CE4 में Snapdragon 7 Gen 3 (4 nm) का प्रोसेसर दिया गया है। मल्टी टास्किंग के लिए 8GB (LPDDR4X) RAM और स्टोरेज के लिए 128GB / 256GB (UFS3.1) ROM दी गई है। OnePlus Nord CE4 का AnTuTu स्कोर 8 लाख से ज्यादा है। दोनों फोन की परफॉर्मेंस की तुलना करें तो Infinix GT 20 Pro की परफॉर्मेंस काफी अच्छी है। (Winner – Infinix GT 20 Pro)
बैटरी और चार्जिंग (Battery)
Infinix GT 20 Pro में 5000mAh की बैटरी दी गई है, ओर 45W का फास्ट चार्जिंग दिया गया है। OnePlus Nord CE4 में 5500 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। साथ ही 100W (100% in 30 min) का फास्ट चार्जिंग दिया गया है। दोनों फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। बैटरी और चार्जिंग के मामले में Infinix GT 20 Pro से OnePlus Nord CE4 काफी अच्छा है। (Winner – OnePlus Nord CE4)
Infinix GT 20 Pro Price
- 8GB RAM – 256GB = ₹21999
- 12GB RAM – 256GB = ₹24999
OnePlus Nord CE4 Price
- 8GB RAM – 128GB = ₹24999
- 8GB RAM – 256GB = ₹26999
कौन सा फोन आपके लिए सबसे अच्छा है?
Infinix GT 20 Pro Vs OnePlus Nord CE4 दोनों फोन की तुलना में ज्यादा पॉइंट Infinix GT 20 Pro को मिले हैं। Infinix GT 20 Pro डिस्पले, कैमरा सेटअप और परफॉर्मेंस के मामले में काफी अच्छा है। वही बैटरी और चार्जिंग के मामले में OnePlus Nord CE4 अच्छा है। अगर आपको गेमिंग के लिए अच्छा स्मार्टफोन चाहिए तो Infinix GT 20 Pro आपके लिए काफी अच्छा विकल्प है। More – Infinix GT 20 Pro Vs iQOO Z9