Budget Phone Hub

Budget Phone Hub

iQOO Z9 Vs Realme 12+ Comparison in Hindi: सबसे अच्छा फोन ?

iQOO Z9 Vs Realme 12+

iQOO Z9 Vs Realme 12+ दोनों ही 20 हजार रुपए से कम कीमत वाले दमदार 5G फोन हैं। iQOO Z9 गेमिंग के लिए बेहतर परफॉर्मेंस देता है वहीं Realme 12+ में बेहतर कैमरा, तेज डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग मिलता है। आपकी जरूरत के हिसाब से गेमिंग के लिए iQOO Z9 या कैमरा व डिस्प्ले के लिए Realme 12+ को चुन सकते हैं।

 

डिस्प्ले (Display)

दोनों फोन में 6.67 इंच की एमोलेड (AMOLED) पंच होल डिस्पले दी गई है। साथ ही दोनों फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। iQOO Z9 में 1800 nits की ओर Realme 12+ में 2000 nits की पिक ब्राइटनेस दी गई है। iQOO Z9 में Dragontrail Star 2 Plus का प्रोटेक्शन दिया गया है। iQOO Z9 में HDR ओर Realme 12+ में HDR 10+ सर्टिफिकेशन है। प्रोटेक्शन वाला डिस्प्ले चाहिए तो iQOO Z9 अच्छा है और ज्यादा पिक ब्राइटनेस ओर HDR 10+ चाहिए तो Realme 12+ अच्छा है।

 

 

कैमरा (Camera)

iQOO Z9 में 50 MP + 2 MP (OIS) का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। और Realme 12+ में 50 MP + 8 MP + 2 MP (OIS) का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही दोनों फोन 4K@30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है। दोनों फोन में सेल्फी के लिए 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरा के मामले में दोनों फोन में से Realme 12+ फोन काफी बेहतर है। (Winner – Realme 12+)

 

परफॉर्मेंस (Performance)

iQOO Z9 में Mediatek Dimensity 7200 (4 nm) का प्रोसेसर दिया गया है। ओर Realme 12+ में Mediatek Dimensity 7050 (6 nm) का प्रोसेसर दिया गया है। iQOO Z9 का AnTuTu स्कोर 7 लाख से ज्यादा है, वही Realme 12+ का AnTuTu स्कोर 6 लाख से ज्यादा है। iQOO Z9 का 4 nm प्रोसेसर कम बैटरी खपत में बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है। गेमिंग यूजर्स के लिए Realme 12+ से iQOO Z9 काफी अच्छा विकल्प है। परफॉर्मेंस के मामले में iQOO Z9 क्लीयर विनर है। (Winner – iQOO Z9)

 

रैम और स्टोरेज (RAM & ROM)

iQOO Z9 में 128GB 8GB RAM ओर 256GB 8GB RAM दो विकल्प मिलते है। Realme 12+ में 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM ओर 512GB 12GB RAM चार विकल्प मिलते हैं। अगर आपको ज्यादा स्टोरेज और ज्यादा रैम चाहिए तो Realme 12+ आपके लिए बेहतर है।

 

बैटरी और चार्जिंग (Battery)

दोनों फोन में 5000 mAh के पावरफुल बैटरी दी गई है। साथ ही iQOO Z9 में 44W का ओर Realme 12+ में 67W का फास्ट चार्जिंग दिया गया है। Realme 12+ से iQOO Z9 में काफी अच्छा बैटरी बैकअप मिलता है। Realme 12+ 60 मिनिट से कम समय में वही iQOO Z9 90 मिनिट से कम समय में 100% चार्ज हो जाता है। साथी दोनों फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। Also Read – OnePlus Nord CE3

 

iQOO Z9 Price

  • 128GB 8GB RAM = ₹19999
  • 256GB 8GB RAM = ₹21999

 

Realme 12+ Price

  • 128GB 8GB RAM = ₹19999
  • 256GB 8GB RAM = ₹21999

 

iQOO Z9 Vs Realme 12+ कौन सा फोन सबसे अच्छा है?

अगर आप 20000 से कम कीमत में गेमिंग के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस वाला फोन चाहते हो तो iQOO Z9 आपके लिए सबसे अच्छा है। अगर आप 20000 से कम में दमदार डिस्प्ले, शानदार कैमरा सेटअप और 67W का फास्ट चार्जिंग चाहते हो तो Realme 12+ आपके लिए अच्छा है।

Spread the love