Motorola फोन कम बजट में बेहतरीन फीचर्स देता है. Motorola ने इस साल कई न्यू बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया उनमें से एक Moto-G24 Power है. Moto G24 Power ₹8000 में बड़ी डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, पावरफुल प्रोसेसर, बेहतरीन कैमरा ओर दमदार बैटरी देता है.
Display
Moto G24 Power में 6.56 इंच की बड़ी IPS LCD डिस्प्ले है. साथ ही इस फोन में हमें 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है ओर 537 nits पीक ब्राइटनेस भी है जिससे स्क्रीन को धूप में आसानी से देख सकते है, 90Hz रिफ्रेश रेट गेमिंग एक्सपीरियंस और स्क्रोलिंग एक्सपीरियंस का बेहतरीन कर देता है. कम बजट में काफी अच्छी डिस्प्ले दी गई है. यह फोन Glacier Blue, Ink Blue दो कलर में मिलता है.
Processor
Moto G24 Power में Mediatek Helio G85 प्रोसेसर है जो 12nm पर बना है. नॉर्मल टास्किंग के लिए काफी अच्छा है. लोव सेटिंग में BGMI ओर Free Fire जेसी गेम खेल सकते हैं. Moto G24 Power का AnTuTu Scores 266894 के आसपास है. जो इस बजट के हिसाब से अच्छा है. परफॉर्मेंस की बात करें तो इस फोन में आपका नॉर्मल परफॉर्मेंस मिल जाएंगी. यह फोन लेटेस्ट Android 14 के साथ आता है.
Camera
Moto G24 Power में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेट सेटअप मिलता है, मेन कैमरा 50MP ओर 2MP का मैक्रो लेंस है. जो रोशनी में काफी अच्छी तस्वीर लेता है. कैमरे की बात करें तो पहले से Motorola ने काफी इंप्रूव किया है. प्रिंस के हिसाब से देखा जाए तो काफी अच्छा कैमरा हैं. सेल्फी के लिए इस फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो ठीक-ठाक सेल्फी लेता है.
RAM And Storage
G24 Power चार प्रकार के अलग-अलग फोन है. 128GB 4GB RAM, 128GB 8GB RAM, 256GB 4GB RAM, 256GB 8GB RAM. आप अपनी जरूरत के हिसाब से स्टोरेज और RAM वाले फोन ले सकते हैं. मेरे हिसाब से 128GB 8GB RAM काफी अच्छा फोन है और उसकी प्राइस भी काफी कम है.
Battery
बैटरी की बात करें तो यह इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है इस फोन में हमें 6000mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है. जो एक बार चार्ज करने पर एक से दो दिन तक चलती है. साथी इस फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए 30W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है. G24 Power में side-mounted फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है.
अगर आपका बजट 8000 के आसपास है तो आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है इस फोन की खासियत की बात करें तो बैटरी इसकी सबसे बड़ी खासियत है और इसकी कमी की बात करें तो प्रोसेसर नॉरमल है ओर फोन 5G नही है. Also Read – OnePlus Nord 4 Specification
Moto G24 Power Price
Moto G24 Power Specification
Display – 6.56 inches, IPS LCD, 90Hz
Processor – Mediatek Helio G85 (12nm)
OS – Android 14
Main Camera – 50 MP + 2 MP
Selfie Camera – 8 MP
RAM – 4GB, 8GB
Storage – 128GB, 256GB
Battery – 6000 mAh
Charging – 30W
Price – ₹7999 – ₹9299