Motorola यूजर्स के लिए काफी अच्छी खबर है, कि Motorola Edge 50 Ultra 18 जून को भारत में लॉन्च होने वाला है। जिसके फीचर्स हुए लीक, जिसमें 1.5K P-OLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले, 64MP + 50MP + 50MP ट्रिपल कैमरा, पावरफुल परफॉर्मेंस, सुपर फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सभी शानदार फीचर्स मिलेंगे।
Motorola Edge 50 Ultra
डिस्प्ले (Display)
Motorola Edge 50 Ultra में 6.7 इंच का 1.5K P-OLED 3D कर्व्ड पंच होल डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही स्मूथ स्क्रॉलिंग और गेमिंग के लिए 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 2500nits की पिक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास victus का प्रोटेक्शन देखने को मिलेगा। साथ ही इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। IP68 रेटिंग के साथ यह फोन वाटरप्रूफ (1.5m for up to 30min) होने वाला है।
कैमरा (Camera)
कैमरा की बात करें तो इस फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा + 64MP टेलीफोटो कैमरा + 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। साथ ही मेन कैमरा में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और PDAF सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। ओवरऑल देखा जाए तो काफी अच्छा कैमरा सेटअप होने वाला है।
परफॉर्मेंस (Performance)
परफॉर्मेंस की बात करें तो इस फोन में Snapdragon 8s Gen 3 (4nm) प्रोसेसर मिलेगा। ये प्रोसेसर हाई टास्किंग, हाई ग्राफिक्स गेमिंग, वीडियो एडिटिंग सभी कार्य करने में सक्षम हैं। Edge 50 Ultra का AnTuTu Score 14 लाख से ज्यादा होगा। मल्टी टास्किंग के लिए 8GB/12GB LPDDR5x RAM मिलेगी। और स्टोरेज के लिए 256GB/512GB UFS 4.0 ROM मिलेगी।
बैटरी और चार्जिंग
Edge 50 Ultra में 4500mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। सबसे बड़ी बात इस फोन में 125W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। साथ ही 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। ये फोन ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स, WiFi 7, NFC, Bluetooth 5.4, USB 3.1 Gen 2, Android 14 और मेटल फ्रेम के साथ आएगा।
Motorola Edge 50 Ultra Price
फोन की प्राइस की इनफार्मेशन अभी नहीं है, लेकिन शायद इस फोन की प्राइस ₹40000 से ज्यादा होने वाली है। ओवरऑल देखा जाए तो ₹45000 से ₹50000 की प्राइस में काफी अच्छा फोन होने वाला है। और अगर प्राइस ₹50000 से ज्यादा हुई, तो थोड़ा ओवर प्राइस होगा। Also Read – Infinix Note 40 Pro 5G
Motorola Edge 50 Ultra Specification
- Display – 6.7-inch, 1.5K P-OLED, 144Hz
- Processor – Snapdragon 8s Gen 3
- OS – Android 14
- Main Camera – 50MP + 64MP + 50MP
- Selfie Camera – 50MP
- RAM – 8GB, 12GB
- ROM – 256GB, 512GB
- Battery – 4500mAh
- Charging – 125W
- Price – ₹49999 – ₹54999