Budget Phone Hub

Budget Phone Hub

OnePlus 12T के शानदार फीचर्स हुए लीक – पावरफुल परफॉर्मेंस, P-OLED कर्व्ड डिस्प्ले और 6100mAh बैटरी

OnePlus 12T 5G Smartphone

OnePlus के यूजर्स के लिए काफी अच्छी खबर है, के OnePlus का नया 5G फोन जल्दी इंडिया में लॉन्च होने वाला है। ये फोन चीन में OnePlus Ace 3 Pro के नाम से लॉन्च होगा और इंडिया में OnePlus 12T के नाम से लॉन्च होगा। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत पावरफुल परफॉर्मेंस और 6100mAh की बैटरी है।

 

OnePlus 12T Specifications

 

डिस्प्ले (Display)

OnePlus 12T में 6.78 इंच की बड़ी 8T LTPO P-OLED पंच होल कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी। जो 1.5K (~1240 x 2772 px) रिज़ॉल्यूशन, 1600 nits (HBM) ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास victus 2 के प्रोटेक्शन के साथ आएगी। साथ ही स्मूथ स्क्रोलिंग और गेमिंग के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट है।

 

परफॉर्मेंस (Performance)

OnePlus 12T में सबसे ज्यादा ध्यान परफॉर्मेंस पर दिया गया है। जिसमें Snapdragon 8 Gen 3 (4nm) प्रोसेसर देखने को मिलेगा। OnePlus 12T का AnTuTu Score 19 लाख से ज्यादा होगा। यह प्रोसेसर हाई टेस्टिंग, गेमिंग, वीडियो एडिटिंग सभी कार्य करने में सक्षम होगा।

 

मल्टी टास्किंग के लिए 8GB, 12GB और 16GB (LPDDR5X) तीन वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं। और स्टोरेज के लिए 256GB और 512GB ROM मिलेंगी। यह फोन से Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है।

 

कैमरा (Camera)

OnePlus 12T में 50MP (OIS) प्राइमरी कैमरा + 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा + 2MP मैक्रो कैमरा देखने को मिलेगा। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। मेन कैमरा से 4K/60fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे। इंडिया में शायद से कैमरा सेटअप थोड़ा अलग हो सकता है।

 

बैटरी और चार्जिंग

बैटरी की बात करें तो यह फोन की सबसे बड़ी खासियत होने वाली जिसमें 6100mAh की पावरफुल बैटरी मिलेगी। सबसे बड़ी बात 6100mAh की बैटरी होने के बाद भी फोन काफी पतला होगा। साथी फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए 120W का फास्ट चार्जिंग भी मिलेगा।

 

OnePlus 12T Price

फोन के स्पेसिफिकेशन देखने के बाद फोन की कीमत शायद से ₹40000 से ₹50000 के बीच में देखने को मिल सकती है। अगर फोन की कीमत ₹40000 के आसपास हुई तो यह सबसे बेस्ट फोन होगा। Also Read – Realme का DSLR के टक्कर का 5G फोन सिर्फ ₹19999

 

OnePlus 12T Full Specifications

  • Display – 6.78inch, 1.5K P-OLED, 120Hz
  • Processor – Snapdragon 8 Gen 3
  • OS – Android 14
  • Main Camera – 50MP + 8MP + 2MP
  • Selfie Camera – 16MP
  • RAM – 8GB, 12GB, 16GB
  • ROM – 256GB, 512GB
  • Battery – 6100mAh
  • Charging – 120W
  • Price – ₹41999 – ₹49999

 

Spread the love