POCO M6 की सफलता के बाद POCO अपना नया POCO M6+ 5G स्मार्टफोन जुलाई के महीने में भारत में लॉन्च करने वाला है। ₹11999 कीमत में इस फोन में शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। जेसे की बड़ी FHD+ डिस्प्ले, शानदार 108MP कैमरा, स्नैपड्रेगन प्रोसेसर, दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग।
POCO M6+ 5G Specifications
डिस्प्ले (Display)
POCO M6+ 5G में 6.79 इंच की बड़ी FHD+ पंच होल LCD डिस्प्ले मिलेगी, जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल और ब्राइटनेस 550 निट्स है। स्मूथ स्क्रोलिंग और गेमिंग के लिए 120Hz का रिफ्रेश रेट और 240Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलेगा। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया जाएगा। फोन के बजट के अच्छी डिस्प्ले देखने को मिलेगी।
कैमरा (Camera)
कैमरे की बात करें तो इस फोन में शानदार ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। हालांकि, प्राइमरी कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट नहीं है। सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा है। मुख्य कैमरे से 1080p@30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
परफॉर्मेंस (Performance)
POCO M6+ 5G में Snapdragon 4 Gen 2 AE (4nm) प्रोसेसर मिलेगा। यह प्रोसेसर नॉर्मल टेस्टिंग और नॉर्मल गेमिंग के लिए अच्छा है। मल्टीटास्किंग के लिए 6GB और 8GB रैम के दो वेरिएंट देखने को मिलेंगे। POCO M6+ 5G का AnTuTu Score 4,20,000 से ज्यादा होगा। BGMI जैसे गेम इस फोन में मीडियम सेटिंग पर आसानी से खेल पाएंगे।
बैटरी और चार्जिंग
बैटरी और चार्जिंग के बाद करें तो इस फोन में 5030mAh की पावरफुल बैटरी और 33W का फास्ट चार्जिंग मिलेगा। IP53 रेटिंग के साथ यह फोन धूल और पानी की बूंदों से सुरक्षित है। यह फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। साथ ही 2 साल के ओस अपडेट भी मिलेंगे। साइड फिंगरप्रिंट, IR blaster और Gyroscope जैसे सभी जरूरी सेंसर भी मिलेंगे।
Also Read – Moto का नया 5G फोन लॉन्च: P-OLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले, शानदार Sony कैमरा, 12GB रैम + 256GB सिर्फ ₹16999 में
POCO M6+ 5G Price
- 6GB RAM + 128GB – ₹13,499
- 8GB RAM + 128GB – ₹14,499
POCO M6+ 5G Full Specifications
- Display – 6.79inch, FHD+, 120Hz
- Processor – Snapdragon 4 Gen 2 AE
- OS – Android 14
- Main Camera – 108MP + 2MP
- Selfie Camera – 13MP
- RAM – 6GB, 8GB
- ROM – 128GB
- Battery – 5030mAh
- Charging – 33W
- Price – ₹13499 – ₹14499