Budget Phone Hub

Budget Phone Hub

Best Gaming Phone Poco X6 Pro Review In Hindi

आजकल 25000 से कम कीमत में काफी बेहतरीन फोन आ रहे हैं। लेकिन 25000 से कम कीमत में बेहतरीन गेमिंग फोन मिलाना काफी मुश्किल है। क्या आप भी एक ऐसा गेमिंग फोन ढूंढ रहे हैं जो 25000 से कम कीमत में बेहतरीन परफॉर्मेंस और गेमिंग के लिए सबसे बेस्ट हो, तो आपके लिए Poco X6 Pro सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। Poco X6 Pro की सबसे बड़ी खासियत इसकी शानदार डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर है।

 

Display

Poco X6 Pro में 6.67 इंच की शानदार पंच होल एमोलेड (AMOLED) डिस्प्ले दिया गया है। जो 1.5K Crystal रेजोल्यूशन ओर 94% स्क्रीन टू बॉडी रेशों के साथ आता है। साथ ही 68B से ज्यादा कलर्स और 1800 nits की पिक ब्राइटनेस भी है। बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए 120Hz का रिफ्रेश रेट ओर 2160Hz (instant touch sampling rate) दिया गया है। वीडियो देखने के शौकीन यूजर्स के लिए HDR10+ सर्टिफिकेशन ओर Dolby Vision है। साथ ही Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है।

 

Performance

Poco X6 Pro में Mediatek Dimensity 8300 Ultra (4 nm) का प्रोसेसर दिया गया है। जो 25000 से कम कीमत में सबसे बेस्ट प्रोसेसर है जो रोजमर्रा के टास्क और हाई ग्राफिक्स गेम को भी आसानी से चला सकता है। Poco X6 Pro का AnTuTu स्कोर 13 लाख से ज्यादा है, जो इस कीमत में सबसे ज्यादा स्कोर वाला फोन है। BGMI जैसी गेम हाई सेटिंग में 90fps पर आसानी से खेल सकते है। गेमिंग यूजर्स के लिए ₹25000 से कम कीमत में यह फोन सबसे बेस्ट है।

Two human to hand play car game

 

RAM – ROM & OS

मल्टी टास्किंग के लिए इस फोन में 8GB रैम या 12GB रैम (LPDDR5X) ओर स्टोरेज के लिए 256GB या 512GB (UFS 4.0) तीन वेरिएंट दिए गए हैं। बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस के लिए HyperOS दिया गया है, जो Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। साथी 3 साल के मेजर OS अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेंगे।

 

Camera

Poco X6 Pro में 64 MP + 8 MP (ultrawide) + 2 MP (macro) का बेहतरीन ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। मेन कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) ओर PDAF के साथ आता है। साथ ही मेन कैमरा से 4K@30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 25000 की कीमत में यह फोन कैमरा के मामले में एवरेज है।

Poco X6 Pro smartphone in yellow colour and big camera module

 

Battery

X6 Pro में 5000 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो एक से डेढ़ दिन तक आसानी से चलती है। ओर 4nm का प्रोसेसर होने के कारण काफी अच्छी बैटरी लाइफ मिलती है। साथ ही फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए 67W का फास्ट चार्जिंग दिया गया है, जो फोन को 45 मिनट में 100% चार्ज कर देता है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और gyro भी दिए गए हैं। गेमिंग यूजर्स के लिए 5000mm VC कूलिंग सिस्टम भी दी गई है। Also Read – OnePlus Nord CE3

 

Poco X6 Pro Price

  • 8GB RAM, 256GB ROM = ₹24999
  • 12GB RAM, 512GB ROM = ₹27999

 

खास बातें

  • 1.5K रेजोल्यूशन AMOLED डिस्प्ले
  • Dimensity 8300 Ultra प्रोसेसर
  • 67W का फास्ट चार्जिंग

 

कमियां

  • Pre-installed App

 

Poco X6 Pro Specification

Display – AMOLED, 6.67 inch, HDR10+,120Hz
Processor – Dimensity 8300 Ultra (4 nm)
OS – Android 14, HyperOS
Main Camera – 64 MP + 8 MP + 2 MP
Selfie Camera – 16MP
RAM – 8GB, 12GB
ROM – 256GB, 512GB
Battery – 5000 mAh
Charging – 67W

Spread the love