Budget Phone Hub

Budget Phone Hub

Realme 12+ 5G : 50MP (OIS) ट्रिपल कैमरा, AMOLED डिस्प्ले, 12GB RAM ₹20,000 के अंदर!

Realme अपने बेहतरीन फीचर्स फोन के लिए जाना जाता है. इस साल कई नए बजट फोन लॉन्च की है जो कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स देते हैं. Realme 12+ 5G एक ऐसा ही फोन है जो का 20000 से कम कीमत में ये फोन 5G स्पीड, स्टाइलिश डिजाइन, बड़ी डिस्प्ले, शानदार कैमरा, दमदार प्रोसेसर ओर पावरफुल बैटरी लाइफ जैसी कई खूबियों से लैस है. सबसे बड़ी खूबी इसकी स्टाइलिश डिजाइन और ट्रिपल कैमरा सेटअप है.

Realme 12+ 5G

Display

6.6 इंच की बड़ी फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो HDR10+ के सर्टिफिकेशन के साथ आती है. साथ ही इस फोन में हमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, जो स्मूथ स्क्रॉलिंग और फास्ट गेमिंग करने में मदद करेगा. फोन को दिन की रोशनी में आसानी से देखने के लिए 2000 nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है. अगर आप वीडियो देखने के गेम खेलने के या रील देखने के शौकीन हो तो आपके लिए सबसे अच्छी डिस्प्ले हो सकती है.

Design

Realme 12+ 5G देखने में काफी प्रीमियम लगता है. इसका फ्रंट ग्लास से बना है और बैक पैनल पर इको लेदर का इस्तेमाल किया गया है, जो देखने में तो लेदर जैसा लगता है लेकिन पकड़ने में सिलिकॉन जैसा सॉफ्ट अहसास देता है. ये स्लिम और पतला फोन है जिसकी मोटाई सिर्फ 7.9mm है और वजन भी सिर्फ 190 ग्राम. ओवरऑल देखा जाए तो डिजाइन के मामले में प्रीमियम एक्सपीरियंस देता है.

 

Camera

Realme के फोन की कैमरा क्वालिटी काफी अच्छी होती है. इस फोन की भी कैमरा क्वालिटी काफी बेहतरीन होने वाली है. Realme 12+ 5G में पीछे की तरफ हमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. मेन कैमरा 50MP का Sony LYT-600 सेंसर वाला है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ आता है. ये फीचर कम रोशनी में भी शार्प और क्लियर तस्वीरें लेने में मदद करता है. साथ में 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है. 4K@30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. कैमरा के मामले में यह फोन ₹30000 वाले फोन को भी टक्कर देता है.

Realme 12+ 5G में Night Mode, Photo Mode, Street Shooting Mode, Portrait Mode, High Pixel, Professional Mode, Panoramic View, Macro, Super Text, Super Group Portrait, Tilt-shift , Long Exposure Photo कई प्रकार के मोड दिए गए हैं. जिसकी मदद से बेहतर तरीके से फोटोग्राफी की जा सकती है.

 

Performance

Realme 12+ 5G में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया गया है जो 6nm प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी पर बना है. ये प्रोसेसर दमदार परफॉर्मेंस देने के साथ-साथ बैटरी की खपत भी कम रखता है. Realme 12+ 5G का AnTuTu Score 6 लाख के आसपास है, जो इस कीमत के हिसाब से काफी अच्छा माना जाता है. यह फोन Android 14 के साथ Realme UI 5.0 पर चलता है. ये लेटेस्ट UI स्मूथ परफॉर्मेंस, कस्टमाइजेशन के कई ऑप्शन और नए फीचर्स देता है.

मल्टीटास्किंग के लिए 8GB या 12GB तक की रैम के ऑप्शन मिलते हैं. स्टोरेज की बात करें तो 128GB, 256GB और 512GB के तीन ऑप्शन मौजूद हैं. आप अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी फोन चुन सकते हैं. BGMI जैसी गेम नॉर्मल सैटिंग में आसानी से खेल पाएंगे. परफॉर्मेंस की बात करें तो यह फोन आपको काफी अच्छी परफॉर्मेंस देता है.

 

Battery

Realme 12+ 5G में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो पूरे दिन आसानी से चल सकती है. अगर आप ज्यादा फोन इस्तेमाल नहीं करते तो ये दो दिन तक भी चल सकती है. साथ ही, 67W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. जो फोन मात्र 60 मिनट में 100% चार्ज कर देगा. इस फोन में हमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है, जो फोन को अनलॉक करने का एक तेज़ और सुरक्षित तरीका है. Also Read – Tecno Pova 6 Pro 

अगर आपको 20000 की कीमत में स्टाइलिश डिजाइन, बड़ी AMOLED डिस्प्ले, शानदार कैमरा, दमदार बैटरी ओर 67W का फास्ट चार्जिंग चाहिए तो आपके लिए काफी अच्छा विकल्प हो सकता है.

 

Realme 12+ 5G Full Specification

Display – 6.67 , 120Hz, HDR10+, 2000 nits
Processor – Mediatek Dimensity 7050
OS – Android 14, Realme UI 5.0
Main Camera – 50 MP + 8 MP + 2MP
Selfie Camera – 16MP
RAM – 8GB, 12GB
ROM – 128GB, 256GB, 512GB
Battery – 5000 mAh
Charging – 67W

Spread the love