Budget Phone Hub

Budget Phone Hub

Realme का DSLR के टक्कर का स्मार्टफोन इतना सस्ता – SONY का OIS ट्रिपल कैमरा, 120X सुपर जूम और AMOLED कर्व्ड डिस्पले

Realme 12 Pro+ Smartphone

क्या आप भी कम कीमत में DSLR के टक्कर का स्मार्टफोन चाहते हो, तो आपके लिए Realme 12 Pro+ काफी अच्छा विकल्प हो सकता है। जिसमें SONY का OIS ट्रिपल कैमरा, 120X सुपर जूम, AMOLED कर्व्ड डिस्पले, पावरफुल स्नैपड्रेगन प्रोसेसर, 5G कनेक्टिविटी, दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग दिया गया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका शानदार कैमरा है, जो इस कीमत में मिलना काफी मुश्किल होता है।

 

Realme 12 Pro+ Specification

 

डिस्प्ले (Display)

Realme 12 Pro+ में 6.7 इंच की बड़ी AMOLED पंच होल कर्व्ड विजन डिस्पले दि गई है। जो 1080 x 2412 px (FHD+) रिज़ॉल्यूशन, 1B कलर्स, 950 nits पिक ब्राइटनेस और 93% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ आती हैं। स्मूथ स्क्रोलिंग और गेमिंग के लिए 120Hz का रिफ्रेश रेट ओर 240Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। IP65 रेटिंग के साथ धूल और पानी से भी सुरक्षित है। डिजाइन की बात कर तो पीछे की तरफ प्रीमियम Luxury Watch डिजाइन दी गई है, जो दिखने में काफी प्रीमियम लगती है।

 

कैमरा (Camera)

Realme 12 Pro+ की सबसे खूबी इसका शानदार कैमरा सेटअप है। जिसमें 50MP (SONY IMX890) का प्राइमरी कैमरा + 64MP (71mm) का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा + 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। प्राइमरी ओर पेरिस्कोप दोनों कैमरा में PDAF ओर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट दिया गया है। पेरिस्कोप कैमरा से 120X सुपर जूम कर सकते है। मेन कैमरा से 4K@30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ₹25000 की कीमत में इस फोन में सबसे बेस्ट कैमरा सेटअप दिया गया है।

 

परफॉर्मेंस (Performance)

Realme 12 Pro+ में Snapdragon 7s Gen 2 (4 nm) (2.4Ghz) प्रोसेसर दिया गया है। जिसका AnTuTu Score करीब 6 लाख से ज्यादा है। यह प्रोसेसर नॉर्मल टास्किंग और नॉर्मल गेमिंग करने में सक्षम है। सबसे बड़ी बात इस फोन में 3D VC कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जो फोन को ठंडा रखने और परफॉर्मेंस को बढ़ाने में मदद करता है। मल्टी टास्किंग के लिए 8GB/12GB रैम और स्टोरेज के लिए 128GB/256GB/512GB ROM दी गई है। फोन की कीमत के हिसाब से एवरेज परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी।

 

बैटरी और चार्जिंग

Realme12 Pro+ में 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। साथ ही फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए 67W का फास्ट चार्जिंग दिया गया जो सिर्फ 19 मिनट में फोन को 50% चार्ज कर देता है। इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर और gyro सेंसर भी दिया गया है। यह फोन Realme UI 5.0 के साथ आता है, जो Android 14 पर आधारित है। साथ ही 3 साल के OS अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेंगे। Also Read – OnePlus Nord 3 

 

Realme 12 Pro+ Price

  • 8GB RAM + 128GB = ₹24999
  • 8GB RAM + 256GB = ₹25999
  • 12GB RAM + 256GB = ₹28999

 

Realme 12 Pro+ Full Specification

Display – 6.7 inch, AMOLED, FHD+, 120Hz
Processor – Snapdragon 7s Gen 2
OS – Android 14, Realme UI 5.0
Main Camera – 50MP + 64MP + 8MP
Selfie Camera – 32MP
RAM – 8GB, 12GB
ROM – 128GB, 256GB
Battery – 5000mAh
Charging – 67W
Price – ₹24999 – ₹29999

 

Spread the love