Realme यूजर्स के लिए काफी अच्छी खबर है, कि रियल जल्द ही अपना सबसे तगड़ा कैमरा वाला Realme 13 Pro+ 5G फोन को भारत में लॉन्च करने वाला है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत 50MP Sony OIS ट्रिपल कैमरा है। साथ ही शानदार 3D कर्व्ड डिस्प्ले, दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग भी मिलेगा।
Realme 13 Pro+ Specifications
डिस्प्ले (Display)
Realme 13 Pro+ में 6.7 इंच की बड़ी AMOLED पंच होल 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी। जो FHD+ (1080 x 2412px) रिज़ॉल्यूशन, 1B कलर्स, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 nits पिक ब्राइटनेस के साथ आएगी। डिजाइन की बात करें तो Realme 12 Pro+ जैसी ही डिजाइन देखने को मिलेगी।
कैमरा (Camera)
Realme 13 Pro+ में शानदार ट्रिपल कैमरा देखने को मिलेगा। जिसमें 50MP (Sony IMX890) प्राइमरी कैमरा + 50MP (Sony IMX882) पेरिस्कोप कैमरा + 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा है। साथ ही दो कैमरा में OIS का सपोर्ट भी मिलेगा। और सेल्फी के लिए 32MP (AF) का फ्रंट कैमरा मिलेगा। मेन कैमरा से 4K/60fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।
परफॉर्मेंस (Performance)
परफॉर्मेंस की बात करें तो इस फोन नया Snapdragon 7s Gen 3 (4nm) प्रोसेसर देखने को मिलेगा। मल्टीटास्किंग के लिए 8GB और 12GB दो वेरिएंट देखने को मिलेंगे। Realme 13 Pro+ का AnTuTu Score 5.5 लाख से ज्यादा होगा। BGMI जैसे गेम में 60fps पर आसानी से खेल पाएंगे।
बैटरी और चार्जिंग
बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5050mAh की पावरफुल बैटरी देखने को मिलेगी। और चार्जिंग के लिए 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलेगा। साथ ही इन डिस्पले फिंगरप्रिंट, NFC Gyro जैसे सभी प्रकार के सेंसर भी मिलेंगे। ये फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। Also Read – Nothing CMF Phone 1 सिर्फ ₹15,999 में
Realme 13 Pro+ Price
- 8GB RAM + 256GB = ₹29999
- 12GB RAM + 256GB = ₹32999
- 12GB RAM + 512GB = ₹34999
Realme 13 Pro+ Full Specifications
- Display – 6.7 inch, AMOLED, 120Hz
- Processor – Snapdragon 7s Gen 3
- OS – Android 14
- Main Camera – 50MP+ 50MP+8MP
- Selfie Camera – 32MP
- RAM – 8GB
- ROM – 256GB, 512GB
- Battery – 5050mAh
- Charging – 80W
- Price – ₹29999 – ₹34999