Budget Phone Hub

Budget Phone Hub

Realme GT 6 Vs Poco F6 – लॉन्च से पहले जानें सबसे पावरफुल गेमिंग फोन?

Realme GT 6 Vs Poco F6 Smartphone Comparison

Realme GT 6 Vs Poco F6 दोनों फोन पावरफुल परफॉर्मेंस वाले गेमिंग फोन है। Realme GT 6 फोन 20 जून 2024 को भारत में लॉन्च होने वाला है। और Poco F6 23 मई 2024 को भारत में लॉन्च हो गया है। दोनों फोन में 5G कनेक्टिविटी, 1.5K रेजोल्यूशन AMOLED डिस्पले, पावरफुल प्रोसेसर, दमदार परफॉर्मेंस, शानदार कैमरा , दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग दिया गया है।

 

Realme GT 6 Vs Poco F6

 

डिस्प्ले (Display)

Realme GT 6 में 6.78 इंच का 1.5K LTPO AMOLED पंच होल कर्व्ड डिस्पले मिलता है। साथ ही 1B कलर्स, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR सपोर्ट, 6000 nits पिक ब्राइटनेस ओर गोरिल्ला ग्लास Victus 2 का प्रोटेक्शन है। वही Poco F6 में 6.67 इंच का 1.5K AMOLED पंच होल डिस्पले दिया गया है। साथ ही 68B कलर्स, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट, Dolby Vision, 2400 nits पिक ब्राइटनेस ओर गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। डिस्प्ले की तुलना करें तो सभी मामलों Poco F6 की डिस्प्ले काफी अच्छी है। पर ब्राइटनेस में Realme GT 6 अच्छा है। (Winner – Poco F6)

 

परफॉर्मेंस (Performance)

दोनों फोन में Snapdragon 8s Gen 3 (4 nm) प्रोसेसर दिया गया है। जिसका AnTuTu Score 15 लाख से ज्यादा है। परफॉर्मेंस की बात कर तो दोनों फोन परफॉर्मेंस के मामले में एक समान है। फोन में BGMI जैसे गेम 90fps/120fps पर आसानी से खेल सकते। दोनों फोन में मल्टी टास्किंग के लिए LPDDR5X 8GB/12GB रैम दि गए हैं। दोनों फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं। Realme GT 6 Vs Poco F6 दोनों फोन के परफॉर्मेंस की तुलना करें तो समान प्रोसेसर होने के कारण परफॉर्मेंस भी सिमिलर मिलेगी।

 

कैमरा (Camera)

Realme GT 6 में पीछे की तरफ 50MP (Sony LYT-808) प्राइमरी कैमरा + 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा सेटअप हैं। और सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वही Poco F6 में 50MP (Sony LYT-600) + 8MP (अल्ट्रा वाइड) कैमरा सेटअप दिया गया है। और सेल्फी के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों फोन में PDAF और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) दिया गया है। दोनों फोन के रियर कैमरा से 4K@60fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। दोनों फोन के कैमरा सेटअप के तुलना करें तो Realme GT 6 का कैमरा अच्छा है। (Winner – Realme GT 6)

 

बैटरी & चार्जिंग

Realme GT 6 में 5500mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। और 100W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया, जो सिर्फ 15 मिनट में फोन को 50% चार्ज कर देता है। वही Poco F6 में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। साथ ही फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए 90W का फास्ट चार्जिंग फास्ट चार्जिंग दिया गया है। दोनों फोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर ओर gyro दिया गया है। Realme GT 6 Vs Poco F6 की बैटरी और चार्जिंग की तुलना करें तो Realme GT 6 काफी अच्छा है। (Winner – Realme GT 6)

 

Realme GT 6 Vs Poco F6 Comparison

दोनों गेमिंग फोन की तुलना करें तो दोनों फोन में समान परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। Realme GT 6 कैमरा, बैटरी और फास्ट चार्जिंग में Poco F6 से अच्छा है। वही Poco F6 डिस्प्ले के मामले में Realme GT 6 से अच्छा है। दोनों फोन की कीमत को देखा जाए तो Poco F6 थोड़ा सस्ता है। परफॉर्मेंस के मामले में दोनों फोन आपको निराश नहीं करेंगे।

Spread the love