Budget Phone Hub

Budget Phone Hub

Realme GT 6T Vs Infinix GT 20 Pro – लॉन्च से पहले जानें सबसे बेस्ट गेमिंग परफॉर्मेंस फोन?

Realme GT 6T Vs Infinix GT 20 Pro Two smartphone Comparison

Realme GT 6T Vs Infinix GT 20 Pro दोनों ₹25000 से ₹30000 की कीमत में सबसे बेस्ट गेमिंग फोन है। Infinix GT 20 Pro 21 मई को ओर Realme GT 6T 22 मई को भारत में लॉन्च होने वाला है। दोनों फोन ₹30000 से कम कीमत में बेस्ट गेमिंग फोन है जिसमें हमें 5G कनेक्टिविटी, शानदार डिस्प्ले, दमदार कैमरा, पावरफुल परफॉर्मेंस, दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग दिया गया है।

 

डिस्प्ले (Display)

Realme GT 6T में 6.78 इंच का 1.5K LTPO AMOLED पंच होल डिस्पले दिया गया है। साथ ही 1B कलर्स, HDR, 120Hz रिफ्रेश रेट ओर 6000 nits पिक ब्राइटनेस मिलती हैं। वही Infinix GT 20 Pro में 6.78 इंच का FHD+ फ्लेक्सिबल AMOLED पंच होल डिस्पले दिया गया है। जो 94% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो, 1300nit पिक ब्राइटनेस, 144Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट ओर गेमिंग डिस्प्ले चिप के साथ आता है। रेजोल्यूशन ओर पिक ब्राइटनेस में Realme GT 6T की डिस्प्ले अच्छी है और बेस्ट गेमिंग के लिए Infinix GT 20 Pro की डिस्प्ले काफी बेहतर है।

 

परफॉर्मेंस (Performance)

Realme GT 6T में Snapdragon 7+ Gen 3 (4 nm) प्रोसेसर दिया गया है। वही Infinix GT 20 Pro में MediaTek Dimensity 8200 Ultimate (4nm) प्रोसेसर दिया गया है। Realme GT 6T का AnTuTu Score 14+ लाख ओर Infinix GT 20 Pro का AnTuTu Score 9+ लाख है। दोनों फोन में BGMI जैसे गेम 90fps पर आसानी से खेल सकते हैं। दोनों फोन की परफॉर्मेंस की तुलना करें तो Infinix GT 20 Pro से Realme GT 6T काफी अच्छा है। (Winner – Realme GT 6T)

 

"</p

दोनों फोन में मल्टी टास्किंग के लिए 8GB/12GB LPDDR5X रैम दी गई है। Infinix GT 20 Pro में Stable Frame-rate Engine दिया गया है ओर Realme GT 6T में लार्जर VC कूलिंग सिस्टम दी गई है। Realme GT 6T में Realme UI 5.0 ओर Infinix GT 20 Pro में XOS 14 (no Bloatware) दिया गया है। दोनो फोन Android 14 पर आधारित है।

 

कैमरा (Camera)

Realme GT 6T में 50MP (Sony IMX882) + 8MP ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। वही Infinix GT 20 Pro में 108MP (Samsung HM6) + 2MP + 2MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही दोनों फोन में PDAF और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) दिया गया है। दोनों फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों कौन से मेन कैमरा से 4K@60fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। दोनों फोन के कैमरा सेटअप की तुलना करें तो Infinix GT 20 Pro का कैमरा सेटअप काफी अच्छा है। (Winner – Infinix GT 20 Pro)

 

बैटरी ओर चार्जिंग

Realme GT 6T में 5500 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। साथ ही 100W का फास्ट चार्जिंग दिया गया जो 12 मिनट में 50% चार्ज कर देता है। वही Infinix GT 20 Pro में 5000 mAh की बैटरी ओर 45W फास्ट चार्जिंग दिया गया है। दोनों फोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट ओर gyro सेंसर दिया गया है।  दोनों फोन की बैटरी और चार्जिंग की तुलना करें तो क्लीयर विनर Realme GT 6T है। ( Winner – Realme GT 6T)

 

Realme GT 6T Vs Infinix GT 20 Pro

दोनों फोन की तुलना करें तो परफॉर्मेंस, बैटरी और चार्जिंग में Realme GT 6T काफी अच्छा है। वही गेमिंग डिस्प्ले और बेहतर कैमरा सेटअप में Infinix GT 20 Pro अच्छा है। अगर आपका बजट ₹30000 के आसपास है तो Realme GT 6T आपके सबसे बेस्ट है और अगर आपका बजट ₹25000 के आसपास है तो Infinix GT 20 Pro आपके लिए अच्छा है। More Comparison – Infinix GT 20 Pro Vs iQOO Z9 , Realme GT 6T Vs Poco F6