Budget Phone Hub

Budget Phone Hub

Realme Narzo 60x: ₹11000 के प्राइस में 5G, बड़ी डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, बेस्ट प्रोसेसर, दमदार कैमरा

Realme कम प्राइस में बेहतरीन फीचर्स देने के लिए मशहूर है. Realme Narzo 60x एक ऐसा ही फोन है जो कम प्राइस में दमदार फीचर्स देता है. यह फोन आपको ₹11000 के प्राइस में 5G, बड़ी डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, बेस्ट प्रोसेसर, दमदार कैमरा, बड़ी स्टोरेज, बेहतरीन परफॉर्मेंस ओर प्रीमियम लुक देता है.
Realme Narzo 60x

 

Display

Realme Narzo 60x में हमे 6.72 इंच की बड़ी IPS LCD डिस्प्ले देखने को मिलती है. जो दिखने में काफी बेहतरीन है. इस डिस्प्ले में हमें 120Hz रिफ्रेश रेट ओर Full HD रिजॉल्यूशन देता है. 120Hz रिफ्रेश रेट गेमिंग एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल ले जाता है. ₹11000 की प्राइस रेंज में इतनी अच्छी डिस्प्ले मिलना काफी मुश्किल है. यह डिस्प्ले गेमिंग के लिए और वीडियो देखने के लिए नेक्स्ट लेवल का एक्सपीरियंस देती है.

 

Processor

Realme Narzo 60x में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर मिलता है. जो नॉर्मल टास्किंग के लिए बेहतरीन प्रोसेसर है. और गेमिंग के लिए भी काफी अच्छा प्रोसेसर है लेकिन हाई ग्राफिक्स वाले गेम में थोड़ा सा लेग महसूस हो सकता है. इस प्राइस के हिसाब से बेहतरीन प्रोसेसर कह सकते हैं. 5G स्पीड को भी सपोर्ट करता है.

 

RAM And Storage

Realme Narzo 60x में दो प्रकार के 128GB 4GB RAM ओर 128GB 6GB RAM फोन देखने को मिलते हैं. इस फोन में 8GB RAM वाला फोन नहीं मिलता ओर स्टोरेज भी सिर्फ 128GB की होने वाली है. 4GB RAM वाला फोन ठीक-ठाक का परफॉर्मेंस देगा ओर 6GB RAM वाला फोन काफी अच्छा परफॉर्मेंस देगा. एक तरह से इस फोन की एक कमी भी कह सकते हैं.

 

Camera

Realme Narzo 60x मैं हमें पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. जिसमें से मेन कैमरा 50MP का है और दूसरा 2MP का डेप्थ सेंसर है. वीडियो रिकॉर्डिंग 1080p@30fps की कर सकता. रोशनी में ये कैमरा काफी बहतरीन तस्वीरें लेता है. हालांकि, कम रोशनी में फोटो क्वालिटी थोड़ी कम हो जाती है. फ्रंट में हमें 8MP का कैमरा दिया गया है जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ठीक है.

 

Battery

Realme Narzo 60x में हमे 5000mAh की दमदार बैटरी देखने को मिलती है. साथ में इस फोन में हमें 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है जो फोन को 1 घंटे में पूरा चार्ज कर देगा. यह फोन हमें दो रंगों में मिलेगा Stellar Green, Nebula Purple. इस फोन में side-mounted फिंगरप्रिंट सेंसर है.

 

Narzo 60x मैं कमी की बात कर तो कैमरा और स्टोरेज है. रोशनी में फोटो क्वालिटी थोड़ी कम हो जाती है. 6GB RAM ओर 128GB Storage से ज्यादा RAM और Storage वाला फोन नही मिलता. Also Read – OnePlus Nord 4

 

Realme Narzo 60x All Details

Display – IPS LCD, 120Hz, 6.72 inches
Processor – Mediatek Dimensity 6100+
OS – Android 13, Realme UI 4.0
Main Camera – 50 MP + 2 MP
Selfie Camera – 8 MP
RAM – 4GB, 6GB
Storage – 128GB
Battery – 5000 mAh
Charging – 33W
Realme Narzo 60x Price 
4GB RAM Price – ₹11499
6GB RAM Price – ₹12499

Spread the love