क्या आप भी ₹12000 से कम कीमत में शानदार फीचर्स वाला बेहतरीन 5G फोन ढूंढ रहे हो, तो आपके लिए Realme NARZO 70x 5G बेहतरीन विकल्प हो सकता है। Realme NARZO 70x 5G में 5G कनेक्टिविटी, बड़ी डिस्पले, AI कैमरा सेटअप, पावरफुल परफॉर्मेंस, दमदार बैटरी, VC कूलिंग सिस्टम ओर SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग मिलता है।
डिस्प्ले & डिजाइन
Realme NARZO 70x 5G में 6.72 इंच की बड़ी IPS FHD+ पंच होल डिस्प्ले दी गई है। जो 1080 x 2400 px रेजोल्यूशन ओर 92% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ आती है। 950nits पिक ब्राइटनेस रोशनी में डिस्प्ले को देखने में मदद करती है। साथ ही बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए 120Hz का रिफ्रेश रेट ओर 240Hz (Touch Sampling Rate) दिया गया है।
Realme NARZO 70x 5G में Horizon डिजाइन दी गई है, जो Ice Blue ओर Forest Green दो कलर में उपलब्ध है। ये फोन काफी पतला (7.69mm) और हल्का (188g) है। साथ ही इस फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स और IP54 रेटिंग भी है।
परफॉर्मेंस (Performance)
Realme NARZO 70x 5G में Mediatek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया गया है, जो 6nm प्रक्रिया पर बना हुआ है। यह प्रोसेसर नॉर्मल टास्किंग और नॉर्मल गेमिंग के लिए काफी अच्छा है। NARZO 70x 5G का AnTuTu स्कोर 4 लाख से ज्यादा है, जो मेरे हिसाब से 12000 की कीमत में काफी अच्छा है। आप इस फोन में BGMI जैसी गेम लो सेटिंग में आसानी से खेल सकेंगे। मल्टीटास्किंग के लिए इस फोन में 4GB + (4GB virtual) रैम ओर 6GB + (6GB virtual) रैम के दो वेरिएंट मिलते हैं ओर 128 GB स्टोरेज मिलती हैं।
कैमरा (Camera)
NARZO 70x 5G में 50 MP + 2 MP ड्यूल AI कैमरा सेटअप दिया गया है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ नहीं आता। मेन कैमरा से 1080p @ 30 fps (FHD) पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ₹12000 की कीमत को देखा जाए तो यह कैमरा सेटअप एवरेज है।
बैटरी और चार्जिंग (Battery)
NARZO 70x 5G में 5000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 1 दिन तक आसानी से चलती है। साथ ही फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए 45W का SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग दिया गया है। ये फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। फोन ज्यादा गर्म ना हो इसलिए इस फोन में VC कूलिंग सिस्टम भी दी गई है जो फोन को ठंडा रखती है।
Realme NARZO 70x 5G Price
- 4GB RAM, 128GB ROM = ₹10999
- 6GB RAM, 128GB ROM = ₹11999
NARZO 70x 5G की खास बातें
- 120Hz रिफ्रेश रेट
- 45W फास्ट चार्जिंग
- VC कूलिंग सिस्टम
NARZO 70x 5G की कमियां
- एवरेज कैमरा सेटअप
- 8MP का फ्रंट कैमरा
- Pre-installed App
Realme NARZO 70x 5G Specification
Display – IPS 6.72 inch, 120Hz, FHD+
Processor – Mediatek Dimensity 6100+
OS – Android 14
Main Camera – 50 MP + 2 MP
Selfie Camera – 8 MP
RAM – 4GB, 6GB
ROM – 128 GB
Battery – 5000 mAh
Charging – 45W
Price – ₹10999 – ₹11999