Samsung Galaxy M सीरीज का नया फोन Samsung Galaxy M35 जल्दी जून महीने में भारत लॉन्च होने वाला है। इस फोन की कीमत करीब ₹20000 से ₹25000 के बीच में होने वाली है। Samsung Galaxy M35 में 5G कनेक्टिविटी, सुपर AMOLED डिस्पले, ट्रिपल कैमरा सेटअप, IP67 रेटिंग, पावरफुल बैटरी ओर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Display
Samsung Galaxy M35 में 6.6 इंच का Super AMOLED पंच होल डिस्पले दिया गया है। जो 1080 x 2340px FHD+ रेजोल्यूशन के साथ आता है। साथ ही स्मूथ स्क्रोलिंग और गेमिंग के लिए 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। 1000 nits (HBM) ब्राइटनेस आउटडोर स्क्रीन को देखने में मदद करती है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास Victus+ का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन की कीमत के हिसाब से देखा जाए तो काफी अच्छी डिस्प्ले दी गई है।
Camera
Samsung Galaxy M35 में पीछे की तरफ 50 MP (f/1.8) + 8 MP (ultrawide) + 5 MP (macro) ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस (PDAF) ओर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी दिया गया है। सेल्फी के लिए 13 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों कैमरा से 4K@30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। Samsung के सभी फोन में शानदार कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, इस फोन में भी काफी अच्छा कैमरा सेटअप दिया गया है। मेन कैमरा से इंडोर आउटडोर सभी जगह काफी अच्छी तस्वीरें देखने को मिलेगी।
Processor
Samsung Galaxy M35 में Exynos 1380 (5 nm) प्रोसेसर दिया गया है। जिसका AnTuTu स्कोर 5.5 लाख से ज्यादा है, जो ₹20000 की कीमत में ठीक-ठाक है। BGMI जैसे गेम मीडियम सेटिंग में 50fps/60fps पर खेल सकते हैं। मल्टी टास्किंग के लिए 6GB, 8GB और 12GB RAM तीन वेरिएंट दिए गए हैं। और स्टोरेज के लिए 128GB ओर 256GB ROM दि गई हैं। बेस्ट यूजर एक्सपीरियंस के लिए यह फोन One UI 6.1 पर चलता है, जो Android 14 पर आधारित है। साथ ही 4 साल के मेजर OS अपडेट और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेंगे।
Battery & Charging
Galaxy M35 में 6000 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। 5nm प्रोसेसर होने के कारण बैटरी खपत काफी कम होती है, जिससे बैटरी 2 दिन तक आसानी चलती है। साथ ही फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए 25W का फास्ट चार्जिंग दिया गया है। इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट और gyro सेंसर भी दिया गया है। यह फोन blue, Lilac, Navy ओर Lemon चार कलर में उपलब्ध होगा। IP67 रेटिंग दी गई है, जो धूल और पानी से रेजिस्टेंट है। साथ ही up to 1m for 30 min वॉटरप्रूफ भी हैं। More – Samsung Galaxy F55
Samsung Galaxy M35 Pros
- 120Hz Super AMOLED Display
- 50MP + 8MP + 5MP Camera
- 6000 mAh Battery
- IP67 & 4 OS Update
Samsung Galaxy M35 Cons
- परफॉर्मेंस थोड़ी कम है
- 13MP Front Camera
- No Charging In Box
Galaxy M35 Specification
Display – 6.6 inch, S-AMOLED, 120Hz, FHD+
Processor – Exynos 1380 (5 nm)
OS – Android 14, One UI 6.1
Main Camera – 50MP + 13MP + 5MP
Selfie Camera – 13MP
RAM – 6GB, 8GB, 12GB
ROM – 128GB, 256GB
Battery – 6000 mAh
Charging – 25W
Price = ₹19999 – ₹24999