Budget Phone Hub

Budget Phone Hub

Tecno Pop 8 : ₹5999 में दमदार परफॉर्मेंस, 8GB RAM, 90Hz रिफ्रेश रेट ओर स्टाइलिश डिजाइन!

Tecno अपने कई नए बजट फोन लॉन्च कर रहा है. Tecno के फोन कम बजट में बेहतरीन फिचर्स देते है. उनमें से एक Tecno Pop 8 है, जो ₹5999 कीमत में शानदार बड़ी डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, 8GB RAM, दमदार बैटरी और पावरफुल प्रोसेसर देता है. ये फोन कम बजट वाले यूजर्स के लिए बेहतरीन विकल्प है. प्राइज के हिसाब से अब तक का सबसे कम प्राइज में शानदार फिचर्स वाला 4G फोन होने वाला है.

"</a

 

Tecno Pop 8

 

Display

₹5999 प्राइज में सबसे बड़ी डिस्प्ले वाला फोन है. Tecno Pop 8 में हमे 6.6 इंच की बड़ी IPS LCD डिस्प्ले मिलती है. Sat ही 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, जो गेमिंग और स्क्रोलिंग के लिए बेहतरीन है. इस फोन में साउंड क्वालिटी भी काफी अच्छी है. मल्टीमीडिया के लिए काफी अच्छा फोन है. डिजाइन की बात कर तो प्रीमियम लुक है. यह फोन चार शानदार रंगों Mystery White, Alpenglow Gold, Magic Skin, Gravity Black में उपलब्ध है.

 

Processor

Tecno Pop 8 में Unisoc T606 12 nm का प्रोसेसर दिया गया है, जिसका AnTuTu Score 2.5 लाख है. जो इस प्राइस के हिसाब से काफी सही है. यह फोन नॉर्मल टास्किंग को आराम से कर सकते हैं ओर लो सेटिंग में Free Fire और BGMI जैसे गेम भी आराम से खेल सकते हैं. Android 13 GO ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है.

 

RAM And ROM

Tecno Pop 8 में 4GB RAM + 4GB Virtual RAM मिलती है. जो मल्टी टास्किंग के लिए काफी है. साथ ही microSDXC मेमोरी कार्ड स्लॉट भी है जो, 1TB तक मेमोरी सपोर्ट करता है. आप अपनी जरूरत के हिसाब से 64GB ROM ओर 128GB ROM का फोन ले सकते है. प्राइज के हिसाब से देखा जाए तो फोन काफी अच्छी परफॉर्मेंस देता है.

 

Camera And Battery

Pop 8 में पीछे की तरफ 13MP का मेन कैमरा + 0.08MP का लेंस कैमरा सेटअप है. सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. दोनों कैमरों में ड्युल LED फ्लैश लाइट भी है, जो कम रोशनी में भी अच्छी फोटोग्राफी में मदद करता है. Pop 8 में 5000mAh की पावर फुल बैटरी है. जिसको एक बार चार्ज करने पर पूरा दिन चलती है साथ ही फास्ट चार्जिंग के लिए इसमें 10W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.

 

अगर आपका बजट ₹6000 से कम है तो आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है. Pop 8 फोन की प्राइस ₹6500 है जो डिस्काउंट और ऑफर के साथ आपको 6000 से कम में आराम से मिल जाएगा. Also Read – Lava Yuva 5G, Samsung Galaxy M34 5G

 

Tecno Pop 8 Full Specification

Display – IPS LCD, 90Hz, Size 6.6 inches
Processor – Unisoc T606 (12 nm)
OS – Android 13 GO
Main Camera – 13MP + 0.08MP
Selfie Camera – 8 MP
RAM – 4GB
ROM – 64GB, 128GB
Battery – 5000 mAh
Charging – 10W
Price – ₹5999 – ₹6499

Spread the love