Budget Phone Hub

Budget Phone Hub

Tecno Pova 5 Pro – ₹11999 में बेहतरीन 5G फोन

क्या आप भी एक ऐसा 5G स्मार्टफोन ढूंढ रहे हो जो कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स दे, तो Tecno Pova 5 Pro आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह फोन आपको ₹11999 से ₹14999 के कीमत में आसानी से मिल जाएगा। Tecno की Pova सीरीज अपनी डिफरेंट और क्रेजी डिजाइन के लिए जानी जाती है। Tecno Pova 5 Pro में 5G कनेक्टिविटी, क्रेजी डिजाइन, बड़ी डिस्प्ले, शानदार कैमरा, बेहतरीन प्रोसेसर, पावरफुल बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Tecno Pova 5 Pro

Display & Design

Pova 5 Pro में 6.78 इंच की शानदार बड़ी IPS FHD+ पंच होल डिस्प्ले दी गई है। जो 1080 x 2460 px (396 ppi) रेजोल्यूशन के साथ आती है। साथ ही 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है, जो फास्ट गेमिंग और स्मूथ स्क्रोलिंग करने में मदद करता है। 580 nits की पिक ब्राइटनेस भी दी गई है। फोन की डिजाइन की बात करें तो पीछे की तरफ मल्टीपल RGB लाइट दी गई है, जो नोटिफिकेशन आने पर चलती है। फोन की डिजाइन काफी डिफरेंट और क्रेजी है, जो फोन को प्रीमियम बनाती है। ₹15000 से कम कीमत में सबसे बेहतरीन डिजाइन वाला फोन है।

Tecno Pova 5 Pro Design

Performance

Tecno Pova 5 Pro में Mediatek Dimensity 6080 प्रोसेसर दिया गया है, जो 6nm की प्रक्रिया पर बना हुआ है। यह प्रोसेसर रोजमर्रा के टास्क को आसानी से करने में सक्षम है। Pova 5 Pro का AnTuTu स्कोर 4 लाख से ज्यादा है, जो 15000 से कम कीमत में काफी अच्छा है। आप इस फोन में BGMI जैसी गेम में 30fps से 50fps तक आसानी से खेल पाएंगे। ये प्रोसेसर नॉर्मल टास्किंग और नॉर्मल गेमिंग में कोई भी प्रॉब्लम नहीं देगा।

Tecno Pova 5 Pro Processor

मल्टीटास्किंग के लिए 8GB रैम + 8GB वर्चुअल रैम दी गई है। 128GB या 256GB स्टोरेज के दो वेरिएंट मिलेंगे। यह फोन HIOS 13 UI के साथ आता है, जो Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। साथ ही 1 साल के मेजर अपडेट और 2 साल की सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेंगे। आपको इस फोन में प्री-इंस्टॉल एप देखने को मिल सकती है।

 

Camera

Tecno Pova 5 Pro में पीछे की तरफ 50 MP + 0.08 MP(auxiliary lens) कैमरा सेटअप दिया गया है। मेन कैमरा से (2K) 1440p@30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन कैमरा के मामले में एवरेज है, लेकिन तस्वीरे काफी अच्छी लेता है। इस फोन में अल्ट्रा वाइड कैमरा नहीं है और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी नहीं है। Pova 5 Pro में Stereo Speakers दिए गए यानी के साउंड काफी अच्छा होने वाला है।

"Tecno

Pova 5 Pro Battery

Pova 5 Pro में 5000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज होने पर एक से डेढ़ दिन तक चलती है। गेमिंग यूजर्स के लिए बाईपास चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है, जिसके कारण गेमिंग करते हुए बैटरी और फोन पर ज्यादा लोड नहीं पड़ता। साथ ही फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए 68W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है, जो फोन को 1 घंटे से भी कम समय में 100% चार्ज कर देता है। Pova 5 Pro में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। यह फोन Dark Illusion, Silver Fantasy, Free Fire Edition तीन कलर में उपलब्ध है।

 

खास बातें

  • 68W का फास्ट चार्जिंग
  • 120Hz का रिफ्रेश रेट
  • मल्टीपल RGB लाइट
  • 8GB + 8GB वर्चुअल रैम

कमियां

  • सिंगल कैमरा सेटअप
  • प्री-इंस्टॉल एप मिलती है

Tecno Pova 5 Pro Specification

  • Display – 6.78 inch, IPS, 120Hz, FHD+
  • Processor – Mediatek Dimensity 6080
  • OS – Android 13, HIOS 13
  • Main Camera – 50 MP + 0.08 MP
  • Selfie Camera – 16 MP
  • RAM – 8GB
  • ROM – 128GB, 256GB
  • Battery – 5000 mAh
  • Charging – 68W

Tecno Pova 5 Pro Price

8GB RAM, 128GB ROM = ₹11999
8GB RAM, 256GB ROM = ₹14999
 
Spread the love