Budget Phone Hub

Budget Phone Hub

Vivo T3x 5G फोन सिर्फ ₹12999 में – Snapdragon प्रोसेसर, 50 MP कैमरा, 6000 mAh की पावरफुल बैटरी

Vivo जल्दी T सीरीज का नया फोन Vivo T3x 5G लाने वाला है, जो 17 अप्रैल 2024 को इंडिया में लॉन्च होने वाला है। इस फोन की कीमत ₹13000 से ₹15000 के बीच में हो सकती है। T3x 5G में 5G कनेक्टिविटी, बड़ी डिस्प्ले, शानदार कैमरा सेटअप, Snapdragon प्रोसेसर, दमदार परफॉर्मेंस, पावरफुल बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। Snapdragon प्रोसेसर होने का कारण यह फोन परफॉर्मेंस में काफी अच्छा होने वाला है।

Vivo T3x 5G

Display

Vivo T3x 5G में 6.72  इंच की बड़ी IPS FHD+ पंच होल डिस्प्ले दी गई है, जो 1080 x 2408px रेजोल्यूशन के साथ आती है। साथ ही स्मूथ स्क्रोलिंग और फास्ट गेमिंग के लिए 120 Hz रिफ्रेश रेट भी दिया जाएगा। ओर 1000 nits की पिक ब्राइटनेस भी दी गई है। फोन की डिजाइन की बात करें तो पीछे बड़ा राउंड कैमरा माड्यूल है, जो दिखने में काफी प्रीमियम लगता है। साथ ही 7.99 mm पतला और 199 g वजनी होगा।

 

Performance

Vivo T3x 5G में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 Octa Core प्रोसेसर दिया गया है, जो 4nm प्रक्रिया पर बना हुआ है। T3x 5G का AnTuTu Score करीब 5.5 से 6 लाख के बीच में है, जो इस कीमत में काफी अच्छा माना जाता है। मल्टी टास्किंग के लिए (LPDDR4X) 4GB, 6 GB, ओर 8GB रैम वाले वेरिएंट मिलते हैं। वीडियो मूवी ओर गेम स्टोर करने के लिए (UFS 2.2) 128GB स्टोरेज दी गई है। यह फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा।

Vivo T3x 5G Camera

 

Camera

Vivo T3x 5G में पीछे की तरफ 50 MP + 2 MP ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा। मेन कैमरा में OIS मिलेगा कि नहीं यह अभी पता नहीं चला है। मेन कैमरा 1080p @ 30 fps FHD पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए शायद 8 MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। कैमरा के मामले में यह फोन एवरेज होने वाला है।

 

Battery

T3x 5G फोन की सबसे बड़ी खूबी 6000 mAh की पावरफुल बैटरी है, जो एक बार चार्ज करने पर 2 दिन आसानी से चलेगी। साथ ही फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए 44W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। Vivo T3x 5G में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। 4G, 5G, VoLTE, Bluetooth 5.3, WiFi, USB-C v2.0 की कनेक्टिविटी मिलेगी।

 

Vivo T3x 5G Price

  • 4GB RAM – 128GB ROM = ₹13499
  • 6GB RAM – 128GB ROM = ₹14999
  • 8GB RAM – 128GB ROM = ₹16499

 

खास बातें

  • Snapdragon प्रोसेसर
  • 120Hz रिफ्रेश रेट
  • 6000 mAh की बैटरी
  • 44W का फास्ट चार्जिंग

 

कमियां

  • अल्ट्रा वाइड कैमरा नहीं है
  • 8 MP का फ्रंट कैमरा
  • वाटर ड्रॉप नोट डिस्प्ले

 

Vivo T3x 5G Full Specification

Display – 6.72 inch, IPS ,120 Hz, FHD+
Processor – Snapdragon 6 Gen 1
OS – Android 14
Main Camera – 50 MP + 2 MP
Selfie Camera – 8 MP
RAM – 4GB, 6GB, 8GB
ROM – 128 GB
Battery – 6000 mAh
Charging – 44W

Spread the love