Budget Phone Hub

Budget Phone Hub

Xiaomi 14 CIVI के फीचर्स जानकर हिल जाओगे। भारत में कब होगा लॉन्च ओर कितनी होगी प्राइस?

Xiaomi 14 CIVI Smartphone

Xiaomi का नया प्रीमियम फोन Xiaomi 14 CIVI 12 जून 2024 को भारत में लॉन्च होने वाला है। इस फोन की डिस्प्ले, कैमरा और परफॉर्मेंस तीन सबसे बड़ी खासियत होने वाली है। Xiaomi 14 CIVI फोन की कीमत भारत में ₹40000 से ₹50000 के बीच में होने वाली है। कीमत के हिसाब से फोन के स्पेसिफिकेशन भी काफी बेहतरीन हैं।

 

Xiaomi 14 CIVI Specification

 

डिस्प्ले (Display)

Xiaomi 14 CIVI में 6.55 इंच का 1.5K रिज़ॉल्यूशन OLED कर्व्ड पंच होल डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही 68B कलर्स, 3000 nits पिक ब्राइटनेस, HDR10+ सपोर्ट ओर Dolby Vision दिया गया है। Dolby Vision मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस शानदार कर देता है। गेमिंग और स्मूथ स्क्रोलिंग के लिए 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। और डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास दिया गया। गेमिंग ओर मल्टीमीडिया के लिए काफी अच्छी डिस्प्ले होने वाली है।

 

कैमरा (Camera)

Xiaomi 14 CIVI की सबसे बड़ी खासियत तो में से एक इसका शानदार कैमरा सेटअप है। जिसमे 50MP प्राइमरी कैमरा + 50MP (PDAF) टेलीफोटो कैमरा + 12MP अल्ट्रा वाइड ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही प्राइमरी कैमरा में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और PDAF भी दिया गया है। सेल्फी के लिए 32MP + 32MP कैमरा सेटअप दिया गया है। मेन कैमरा से 4K@60fps ओर 1080p@960fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है। ₹50000 की कीमत में सबसे बेस्ट कैमरा सेटअप होने वाला है।

 

Xiaomi 14 CIVI Smartphone Camera

 

परफॉर्मेंस (Performance)

Xiaomi 14 CIVI में Snapdragon 8s Gen 3 (4 nm) प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर हाई ग्राफिक्स गेमिंग और हाई कास्टिंग के लिए सक्षम है। मल्टीटास्किंग के लिए 8GB/12GB LPDDR5X RAM ओर स्टोरेज के लिए 256GB/512GB UFS 4.0 ROM मिलेगी। 14 CIVI का ओवरऑल AnTuTu स्कोर 15 लाख से ज्यादा है। इस फोन में BGMI जैसे गेम हाई सेटिंग में 90fps/120fps पर आसानी से खेल सकते हैं। ये फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। परफॉर्मेंस के मामले में इस फोन में आपको कोई भी प्रॉब्लम देखने को नहीं मिलेगी।

 

बैटरी और चार्जिंग

14 CIVI में 4700mAh की दमदार बैटरी दी गई है। साथ ही फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए 67W का फास्ट चार्जिंग दिया गया है। जो 40 मिनट में फोन को 100% चार्ज कर देता है। फोन की डिजाइन की बात करें तो फोन काफी (7.5mm) पतला और (180g) हल्का होने वाला है, ओर पीछे की तरफ eco leather और एल्यूमीनम फ्रेम दी गई है, जो फोन को काफी मजबूत बनाता हैं। इन डिस्पले फिंगरप्रिंट, gyro, color spectrum ओर NFC भी दिया गया है। Also Read – OnePlus Nord CE3

 

Xiaomi 14 CIVI Price

  • 8GB RAM – 256GB = ₹45999 (With Offer)
  • 12GB RAM – 512GB = ₹54999

 

Xiaomi 14 CIVI Specification

Display – 6.55 inch, 1.5K OLED, 120Hz
Processor – Snapdragon 8s Gen 3
OS – Android 14
Main Camera – 50MP + 50MP + 12MP
Selfie Camera – 32MP + 32MP
RAM – 8GB, 12GB
ROM – 256GB, 512GB
Battery – 4700mAh
Charging – 67W
Price – ₹39999 – ₹49999

Spread the love