Budget Phone Hub

Budget Phone Hub

Poco F6: 1.5K AMOLED डिस्पले, SD 8s Gen 3 प्रोसेसर, 50MP Sony कैमरा ओर 90W फास्ट चार्जिंग इतनी कम कीमत में

Poco के F सीरीज के सभी फोन कम कीमत में दमदार परफॉर्मेंस और शानदार फिचर्स के साथ आते हैं। Poco जल्दी F सीरीज का नया फोन Poco F6 को भारत में लॉन्च करने वाला है। यह फोन इस साल (2024)  23 मई को लॉन्च होने वाला है, इस फोन की कीमत करीब ₹22000 से ₹30000 के बीच में होगी।

 

Poco F6 Display

F6 में 6.67 इंच का एमोलेड (AMOLED) पंच होल डिस्पले दिया गया है। जो 1.5K रेजोल्यूशन ओर HDR10+ के साथ आता है। साथ ही 68B से अधिक कलर्स ओर Dolby Vision भी दिया गया है। स्मूथ स्क्रोलिंग और बेस्ट गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। 2400 nits की पिक ब्राइटनेस दी गई है। साथ ही प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास वेक्टर का प्रोटेक्शन दिया गया है।

 

Performance

F6 में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 (4 nm) प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर हाई टास्किंग और हाई ग्राफिक गेमिंग करने में सक्षम है। Poco F6 का AnTuTu Score 15 लाख से ज्यादा है, जो गेमिंग फोन ओर इस कीमत में काफी अच्छा है। BGMI जैसे गेम 60fps से 90fps पर आसानी से खेल सकते हैं।

 

मल्टीटास्किंग के लिए 8GB/12GB/16GB LPDDR5X RAM ऑप्शन दिए गए हैं। मूवी, वीडियो ओर गेम स्टोर करने के लिए 128GB/256GB/512GB UFS 4.0 ROM दी गई है। यह फोन HyperOS के साथ आता है, जो Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

 

Camera

Poco F6 में पीछे की तरफ 50MP Sony LYT-600 + 8MP (अल्ट्रा-वाइड) ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही PDAF ओर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी दिया गया है। मेन कैमरा से 4K@30/60fps ओर 1080p@240fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है। सेल्फी के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। गेमिंग फोन के हिसाब से एक कैमरा सेटअप काफी अच्छा है।

Poco F6 Design And Camera

 

Battery & Charging

F6 में 5000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। साथ ही 90W फास्ट चार्जिंग दिया गया, जो फोन को काफी कम समय में चार्ज कर देता है। ये फोन धूल और पानी की बूंदों से सुरक्षित है क्योंकि इसमें IP64 की रेटिंग भी दी गई है। फोन की डिजाइन की बात करें तो फोन काफी हल्का (179g) और पतला (7.8mm) होने वाला है। इस फोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट और gyro भी दिया गया है।

 

Poco F6 Price

  • 8GB+256GB: ₹29,999 (offers ₹25,999)
  • 12GB+256GB: ₹31,999
  • 12GB+512GB: ₹33,999

 

Pros

  • Snapdragon 8s Gen 3 Processor
  • 1.5K 120Hz AMOLED Display
  • 90W Charging & IP64

 

Cons

  • Average Camera

 

Poco F6 Full Specification

Display – 1.5K AMOLED, 6.67 inch, 120Hz
Processor – Snapdragon 8s Gen 3
OS – Android 14, HyperOS
Main Camera – 50 MP + 8 MP
Selfie Camera – 20MP
RAM – 8GB, 12GB, 16GB
ROM – 128GB, 256GB, 512GB
Battery – 5000 mAh
Charging – 90W
Price – ₹21999 – ₹28999

 

More Gaming Phone Under 25k –Infinix GT 20 Pro, iQOO Z9 Turbo

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now