Budget Phone Hub

Budget Phone Hub

iQOO Z9 Turbo – Best Gaming Phone Full Specifications In Hindi

iQOO Z9 Turbo Smartphone in White color and specifications text

iQOO Z9 Turbo गेमिंग फोन 10 जून के आसपास भारत में लॉन्च होगा। फोन की कीमत ₹23000 से ₹30000 के बीच में देखने को मिल सकती है। iQOO Z9 Turbo में 1.5K AMOLED डिस्पले, Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर, Turbo चिप, 6000 mAh की पावरफुल बैटरी और सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

 

Display

iQOO Z9 Turbo में 6.78 इंच का 1.5K एमोलेड (AMOLED) पंच होल डिस्पले दिया गया है। जो 1260 x 2800px FHD+ रेजोल्यूशन ओर HDR के साथ आता है। साथ ही स्मूथ स्क्रोलिंग और बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। 1B कलर्स ओर 4500 nits की पिक ब्राइटनेस भी दी गई है। जो दिन की रोशनी में स्क्रीन को आसानी से देखने में मदद करती है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया गया है।

 

Performance

Z9 Turbo में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 (4 nm) प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही Turbo चिप भी दी गई है, जो गेमिंग करते हुए फ्रेम रेट को मेंटेन करने में और परफॉर्मेंस को बढ़ाने में मदद करती हैं। Z9 Turbo का AnTuTu Score 15 लाख से ज्यादा है, जो इस कीमत में सबसे बेस्ट है। BGMI जैसे गेम हाई सेटिंग में 60fps/90fps पर आसानी से खेल सकते है।

 

मल्टी टास्किंग के लिए LPDDR5X 8GB/12GB/16GB RAM तीन विकल्प मिलते हैं। स्टोरेज के लिए UFS 4.0 256GB/512GB ROM दो विकल्प मिलते हैं। ये फोन Origin OS 4 के साथ आता है जो Android 14 पर चलता है। साथ ही 2 साल के मेजर अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट भी मिलते हैं।

 

iQOO Z9 Turbo Camera

iQOO Z9 Turbo में 50 MP + 8 MP (ultrawide) रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही PDAF ओर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी दिया गया है। मेन कैमरा से 4K (30/60fps) पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जिससे 1080p@30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। गेमिंग फोन के हिसाब से ये कैमरा सेटअप काफी अच्छा है।

 

Battery & Charging

Z9 Turbo में 6000 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 2 दिन तक आसानी से चलती है। साथ ही फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। जो फोन को 40 मिनट से कम समय में 100% चार्ज कर देता है। साथ ही इन डिस्पले फिंगरप्रिंट और gyro भी दिया गया है। यह फोन ब्लैक और वाइट दो कलर में उपलब्ध होगा।

 

खास बातें

  • 1.5K एमोलेड 144Hz डिस्पले
  • Snapdragon प्रोसेसर
  • 6000 mAh बैटरी
  • 80W फास्ट चार्जिंग

 

कमियां

  • एवरेज कैमरा सेटअप
  • 3.5mm jack नही है

 

iQOO Z9 Turbo Specification

Display – 6.78 inch, AMOLED, 144Hz, FHD+
Processor – Snapdragon 8s Gen 3
OS – Android 14, Origin OS 4
Main Camera – 50 MP + 8 MP
Selfie Camera – 16 MP
RAM – 8GB, 12GB, 16GB
ROM – 256GB, 512GB
Battery – 6000 mAh
Charging – 80W
Price = ₹23999 – ₹29999

 

More Gaming Phone – iQOO Z9, iQOO Z9x

Spread the love