क्या आप भी एक ऐसा गेमिंग फोन ढूंढ रहे हो जो 20000 से कम कीमत में दमदार परफॉर्मेंस दे। तो आपके लिए Infinix GT 10 Pro एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। Infinix कंपनी अपने सभी यूजर को ध्यान में रखके फोन बनाती है। GT 10 Pro फोन सिर्फ गेमिंग यूजर्स के लिए बनाया गया है। GT 10 Pro ओर iQOO Z9 ₹20000 से कम कीमत में बेस्ट गेमिंग फोन है। Infinix GT 10 Pro में 5G कनेक्टिविटी, बड़ी डिस्प्ले, शानदार कैमेरा सेटअप, दमदार प्रोसेसर, पॉवरफुल बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है।
Display
बेस्ट गेमिंग करने के लिए अच्छी डिस्प्ले होना भी बहुत जरूरी होता है। इस मामले में Infinix आपको बेहतरीन डिस्प्ले देता है। Infinix GT 10 Pro में 6.67 इंच की बड़ी FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 93% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ आती है। साथ ही 90Hz से 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है जो स्मूथ स्क्रोलिंग और फास्ट गेमिंग के लिए काफी जरूरी है। 360Hz तक का टच सैंपलिंग रेट भी मिलता है, जिससे गेमिंग के दौरान टच रेस्पॉन्स काफी तेज हो जाता है। गेमिंग और सभी तरह से यह डिस्प्ले सबसे अच्छी है।
डिजाइन की बात करें तो पीछे की तरफ Cyber Mecha डिजाइन दी गई है साथ ही मिनी LED भी है, जो फोन को काफी प्रीमियर और गेमिंग लुक देता है। यह फोन Cyber Black ओर Mirage Silver दो कलर में उपलब्ध है। गेम खेलते हुए कोई तकलीफ ना हो इसलिए फोन काफी हल्का (187g) और पतला (8mm) है।
Performance
Infinix GT 10 Pro में MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर दिया गया है, जो 6 nm पर बना हुआ है। यह प्रोसेसर नॉर्मल टास्किंग और गेमिंग के लिए काफी अच्छा है। Infinix GT 10 Pro का AnTuTu Score 6.5 लाख से ज्यादा है, जो इस कीमत में सबसे अच्छा स्कोर है। BGMI जैसी गेम 30fps – 60fps पर आसानी से खेल पाएंगे। गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतरीन करने के लिए सभी प्रकार के गेमिंग मॉड भी दिए गए हैं।
8GB LPDDR4X रैम (+ 8GB वर्चुअल रैम) और 256GB तक की स्टोरेज मिलती है, जिसे आप 1TB तक के माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ा भी सकते हैं. ये कॉम्बो गेमिंग और मल्टीटास्किंग दोनों के लिए दमदार परफॉर्मेंस देता है. यह फोन XOS 13 के साथ आता है, जो Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, साथ ही Bloatware नही मिलते। इस फोन में आपको 1 साल का OS अपडेट और 2 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे।
Camera
Infinix GT 10 Pro गेमिंग फोन जरूर है लेकिन कैमरे के मामले में भी ये पीछे नहीं है। पीछे की तरफ 108MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 4K 30FPS पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। सेल्फी के लिए इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो 2K पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।साथ ही फोटोग्राफी के शौकीन के लिए सभी प्रकार के मोड भी दिए गए हैं जैसे की AI CAM, BEAUTY, PORTRAIT, SUPER NIGHT, AR SHOT, SHORT VIDEO, PRO, SLOW MOTION, DUAL VIDEO, PANORAMA, SUPER MACRO, DOCUMENTS, TIME-LAPSE, SKY SHOP.
Battery
Infinix GT 10 Pro में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. जो एक बार चार्ज करने पर पूरा दिन आसानी से चल सकती है। साथ ही तीन से चार घंटे तक लगातार गेमिंग भी कर सकते है। फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है, जो फोन को 1 घंटे से भी कम से समय में 100% चार्ज कर देता है। ये फोन में बाईपास चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है यानी की गेम खेलते हुए चार्जिंग करने पर बैटरी पर ज्यादा लोड नहीं पड़ेगा। Infinix GT 10 Pro में इनबिल्ट फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। Also Read – Galaxy M55
खास बातें
- 45W का फास्ट चार्जिंग
- 120Hz रिफ्रेश रेट
- दमदार प्रोसेसर
- 8GB रैम और 256GB रोम
कमियां
- ज्यादा पीक ब्राइटनेस नही है
- सिर्फ 1 मेजर OS अपडेट मिलेगा
- अल्ट्रा वाइड कैमरा नहीं है
Infinix GT 10 Pro Specification
Display – 6.67 INCH, AMOLED, 120Hz, FHD+
Processor – MediaTek Dimensity 8050
OS – XOS 13 , Android 13
Main Camera – 108 MP + 2MP + 2MP
Selfie Camera – 32MP
RAM – 8GB
ROM – 256GB
Battery – 5000 mAh
Charging – 45W
Price – ₹19999 – ₹24999