Budget Phone Hub

Budget Phone Hub

Samsung Galaxy M55 – Super AMOLED+ डिस्प्ले, 12GB रैम ओर 50MP ट्रीपल कैमरा

Samsung की एम सीरीज कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स देने के लिए जानी जाती है। आज ही (8 अप्रैल) Samsung ने अपने दो Samsung Galaxy M55 ओर Samsung Galaxy M15 एम सीरीज के नए फोन लॉन्च किए हैं। आज हम बात करेंगे Samsung Galaxy M55 की जो ₹25000 की कीमत में 5G कनेक्टिविटी, सुपर अमोलेड डिस्पले, शानदार कैमरा सेटअप, पावरफुल परफॉर्मेंस ओर दमदार बैटरी जैसे बेहतरीन फीचर देता है।

Samsung Galaxy M55

Display

Galaxy M55 में 6.7 इंच की सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले दी गई है। जो 91% स्क्रीन टू बाडी रेश्यो के साथ आती है। साथ ही 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है, जो स्मूथ स्क्रोलिंग और फास्ट गेमिंग करने में मदद करता है। 1000 nits की पीक ब्राइटनेस होने के कारण दिन की रोशनी में भी डिस्प्ले को आसानी से देख सकेंगे। FHD+, 1080 x 2400px डिस्प्ले रेजोल्यूशन है। वीडियो, मूवी, वेब सीरीज देखने वाले यूजर्स और गेमिंग यूजर्स के लिए डिस्प्ले सबसे अच्छी है।

 

Performance

Galaxy M55 में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है, 4nm प्रोसेसर होने के कारण कम बैटरी खपत में फोन काफी अच्छी परफॉर्मेंस देता है। Galaxy M55 का AnTuTu Score करीब 5.5 लाख से ज्यादा है। BGMI जैसी गेम 60fps पर खेल सकेंगे। यह फोन प्रोसेसर के मामले में थोड़ा सा कमजोर है, ₹25000 की कीमत में इस से भी कई अच्छे प्रोसेसर वाले फोन मिलते हैं।

Galaxy M55 में 8GB रैम + 8GB वर्चुअल रैम दी गई है, जो मल्टी टास्किंग के लिए काफी है। साथी स्टोरेज के लिए 128GB या 256GB दो विकल्प मिलते हैं। यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए यह फोन One UI 6.1 पर चलता है, जो Android 14 पर पर चलता है। साथ ही 4 साल के मेजर OS अपडेट ओर 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेंगे।

 

Camera

Samsung के कैमरा सेटअप दूसरे फोन से काफी अच्छे होते। इस फोन में भी काफी अच्छा ट्रीपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें से में कैमरा 50 MP का मेन कैमेरा, 8 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2 MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। मेन कैमेरा Auto Focus ओर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ आता है, जो कम रोशनी में भी बेहतरीन तस्वीरे लेने में मदद करता है। सेल्फी के लिए 50 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों कैमरा 4K@30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। साथ ही फोटोग्राफी के शौकीन यूजर्स के लिए सभी प्रकार के मोड भी दिए गए हैं।

Samsung Galaxy M55 Camera

 

Battery

Galaxy M55 में 5000mAh पावरफुल बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर एक से दो दिन तक आराम से चलती हैं। साथ ही 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है, जो फोन को 1 घंटे में 100% चार्ज कर देता है। 5000mAh की बैटरी होने के बाद भी फोन काफी हल्का और पतला है। फोन की डिजाइन की बात करें तो फोन पर रोशनी पढ़ने पर फोन चमकता है जो दिखने में काफी प्रीमियम लगता है। यह फोन Dark Blue ओर Light Green दो कलर में उपलब्ध है। Also Read – Realme P1 5G

 

Galaxy M55 Price

  • 8GB RAM, 128GB ROM = ₹24999
  • 8GB RAM, 256GB ROM = ₹27999
  • 12GB RAM, 256GB ROM = ₹30999

 

खास बातें

  • 120Hz सुपर AMOLED+ डिस्प्ले
  • 50MP ट्रीपल कैमरा सेटअप
  • 45W का फास्ट चार्जिंग
  • 4 साल के OS अपडेट

 

कमियां

  • Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर
  • कीमत (price) थोड़ी ज्यादा है
  • pre-installed apps

 

Galaxy M55 Full Specification

Display – 6.7 inch, Super AMOLED+, 120Hz
Processor – Snapdragon 7 Gen 1 4nm
OS – Android 14, One UI 6.1
Main Camera – 50MP + 8MP + 2MP
Selfie Camera – 50 MP
RAM – 8GB, 12GB
ROM – 128GB, 256GB
Battery – 5000mAh
Charging – 45W

Spread the love