Budget Phone Hub

Budget Phone Hub

Samsung Galaxy M14 पावरफुल 5G फोन सिर्फ ₹9999 : 50MP ट्रिपल कैमरा और 6000mAh बैटरी

10000 से कम कीमत में अच्छी ब्रांड का बेहतरीन 5G स्मार्टफोन चाहिए तो Samsung Galaxy M14 5G आपके लिए बेहतरीन विकल्प हों सकता है. Samsung Galaxy M14 5G में आपको 5G स्पीड, बड़ी डिसप्ले, दमदार परफॉर्मेंस, ट्रिपल कैमरा सेटअप, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और दमदार बैटरी मिलती है.

Samsung Galaxy M14 5G

Display

Samsung Galaxy M14 5G में 6.6 इंच का बड़ा PLS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो FHD+ रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. 90Hz रिफ्रेश रेट स्मूथ स्क्रोलिंग और गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करता है. ये डिस्प्ले आपको बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस देता है. डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन मिलता है. मूवी देखने के लिए रील देखने के लिए और गेम खेलने के लिए डिस्प्ले काफी अच्छी है. Galaxy M14 5G दिखने में काफी प्रीमियम लगता है, साथ ही फोन काफी मज़बूत है. फ्रेम और बैक प्लास्टिक से बना हुआ है. ये फोन मजबूत होने के साथ-साथ देखने में भी काफी प्रीमियम है.

 

Performance

Samsung के प्रोसेसर दूसरे फोन के प्रोसेसर से काफी अच्छी परफॉर्मेंस देते हैं. Samsung Galaxy M14 5G में Exynos 1330 प्रोसेसर लगा है, 5nm की प्रोसेस पर बना है. जो कम बैटरी खपत में बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए सक्षम है. दैनिक टास्किंग के लिए काफी अच्छा प्रोसेसर है. Galaxy M14 5G का AnTuTu Score 3.5 लाख से ज्यादा है जो इसकी कीमत में काफी अच्छा माना जाता है.

Samsung Galaxy M14 5G Processor

Samsung Galaxy M14 5G में मल्टीटास्किंग के लिए 4GB या 6GB RAM के ऑप्शन मिलते हैं. स्टोरेज के लिए 64GB या 128GB का विकल्प चुन सकते हैं. आप अपनी जरूरत के हिसाब से रैम और स्टोरेज वाला फोन ले सकते हैं. ये फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जो सैमसंग के One UI कोर 5.1 के साथ आता है. साथी इस फोन में हमें 2 मेजर OS अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेंगे.

 

Camera

Samsung फोन में ज्यादातर काफी अच्छे कैमरा सेटअप मिलते हैं इस फोन में भी हमें काफी अच्छा कैमरा मिलता है. Galaxy M14 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है. इसमें 50MP का मेन कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा शामिल है. आउटडोर यह फोन काफी अच्छी तस्वीर लेता है हालांकि इंदौर क्वालिटी थोड़ी कमजोर पड़ सकती है. इस कीमत में दूसरे फोन से तुलना करें तो इस फोन में काफी अच्छा कैमरा सेटअप है. सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया जो वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए काफी अच्छा है.

Battery

Samsung Galaxy M14 5G की सबसे बड़ी खूबी इसकी पावरफुल बैटरी है. इस फोन में हमें 6000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है जो 2 दिन तक आराम से चल सकती है. साथ ही फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए 25W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. जो फोन को 2 घंटे से कम समय में पूरा चार्ज कर देगा. Samsung Galaxy M14 5G में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो तेजी से और सटीकता के साथ काम करता है. यह फोन तीन कलर ऑप्शन नेवी ब्लू, लाइट ब्लू और सिल्वर मिलता हैं.

 

Galaxy M14 5G की बुरी बातें – कम रोशनी में कैमरा परफॉर्मेंस थोड़ा कमजोर है, 4GB या 6GB RAM हाई-एंड गेमिंग के लिए ये पर्याप्त नहीं है. अगर आपको अच्छी ब्रांड का पावरफुल बैटरी वाला फोन चाहिए तो आपके लिए यह सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है. Also Read – Realme 12+ 5G

 

Galaxy M14 5G Full Specification

Display – 6.6 inches, PLS LCD, 90Hz
Processor – Exynos 1330 (5nm)
OS – Android 13, One UI core 5.1
Main Camera – 50MP + 2MP + 2MP
Selfie Camera – 16 MP
RAM – 4GB, 6GB
ROM – 64GB, 128GB
Battery – 6000 mAh
Charging – 25W

 

Price

4GB RAM 128GB ROM Price – ₹9990
6GB RAM 128GB ROM Price – ₹10990

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now