Budget Phone Hub

Budget Phone Hub

Poco M6 5G – ₹9000 से कम में शानदार धमाका 5G फोन!

Poco बेस्ट बजट में दमदार स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है. Poco M6 5G बेस्ट बजट 5G फोन होने वाला है. जिसमें हमें दमदार परफॉर्मेंस, बड़ी डिसप्ले, बिग स्टोरेज, शानदार कैमरा और दमदार बैटरी मिलती.  Airtel offer के साथ सिर्फ ₹8799 प्राइस में मिल जाएगा.
Poco M6 5G

 

Display

Poco M6 5G मैं हमेशा 6.74 इंच की बड़ी IPS LCD डिस्प्ले मिलती हैं चौड़ाई में भी काफी बड़ी डिस्प्ले है. इस प्राइस रेंज में सबसे बड़ी बात है कि इस डिस्प्ले में हमें 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. इसकी वजह से गेमिंग ओर स्क्रोलिंग एक्सपीरियंस बेहतरीन हो जाता है. साथ में हमे Gorilla Glass का प्रोटेक्शन मिलता जो डिस्प्ले को सुरक्षित करता है. सभी तरह से देखा जाए तो इस फोन की डिस्प्ले सबसे बेहतरीन है.

 

Processor

Poco M6 5G परफॉर्मेंस के मामले में महंगे फोन को भी टकर देता है. Poco M6 5G में MediaTek Dimensity 6100+, 6nm का प्रोसेसर मिलता है. जो रोज़मर्रा के कामों को आसानी से करता है साथ में गेमिंग के लिए भी काफी अच्छा प्रोसेसर है. M6 5G में Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम साथ में MIUI 14 है. साथ में 2 साल का OS अपडेट ओर 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा. साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है.

 

RAM And Storage

तीन प्रकार के फोन है जिसमें 4GB RAM, 6GB RAM ओर 8GB RAM मिलती है. हम हमारी जरूरत के हिसाब से 128GB स्टोरेज और 256GB स्टोरेज वाला फोन ले सकते है. सभी फोन में हमें एक्स्ट्रा Virtual RAM भी मिलती है. बजट फोन के हिसाब से स्टोरेज काफी अच्छी दी गई है.

 

Camera

Poco M6 5G में पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा देखने को मिलता है जो 50MP + 0.08 MP का AI कैमरा है. रोशनी में काफी अच्छी तस्वीर खींचने में सक्षम है लेकिन अंधेरे में थोड़ा सा प्रॉब्लम करता है. M6 5G की वीडियो रिकॉर्डिंग क्वालिटी 1080p , 30fps है. इस फोन का सेल्फी कैमरा बेकार है जो सिर्फ 5MP का है.

 

Battery

Poco M6 5G बैटरी के हिसाब से बेहतरीन है. इस फोन में हमे 5000mAh की दमदार बैटरी मिलती है. यह फोन एक बार चार्ज करने पर पूरा दिन चलता है साथ में हमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है जो बैटरी को जल्दी चार्ज कर देता है. ब्लैक और ब्लू कलर में मिलता है. अगर आपको अच्छा बजट फोन चाहिए तो यह सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है साथ में Airtel offer के साथ और भी बेहतरीन फोन हो जाता है. Also Read – OnePlus Nord 4

 

Poco M6 5G Specification

Display – IPS LCD, 90Hz, 6.74 inches
Processor – Mediatek Dimensity 6100+
OS – Android 13, MIUI 14
Main Camera – 50 MP + 0.08 MP
Selfie Camera – 5 MP
RAM – 4GB, 6GB, 8GB
Storage – 128GB, 256GB
Battery – 5000 mAh
Charging – 18W
Price – ₹8799 – ₹12999

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now