Budget Phone Hub

Budget Phone Hub

Infinix GT 20 Pro Vs iQOO Z9 Full Comparison In Hindi

Infinix GT 20 Pro Vs iQOO Z9 Comparison In Hindi

Infinix GT 20 Pro Vs iQOO Z9 दोनों फोन 20000 से कम कीमत में बेस्ट गेमिंग फोन है। आज हम Infinix GT 20 Pro Vs iQOO Z9 दोनों गेमिंग स्माटफोन की तुलना करेंगे ओर आपको बताएंगे आपके लिए कौन सा फोन अच्छा है। दोनों फोन 25000 से कम कीमत में बेहतरीन परफॉर्मेंस ओर दमदार फीचर्स के साथ आते है। दोनों फोन में शानदार डिस्प्ले, बेहतरीन कैमरा सेटअप, पावरफुल परफॉर्मेंस, दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग दिया गया है।

 

डिस्प्ले (Display)

Infinix GT 20 Pro में 6.78 इंच की एमोलेड (AMOLED) पंच होल डिस्पले दी गई है। साथ ही 144Hz का रिफ्रेश रेट, 1300nit की पिक ब्राइटनेस, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, FHD+ रिजॉल्यूशन ओर Pixelworks X5 Turbo डेडीकेटेड गेमिंग डिस्पले चिप दिए गए हैं। वही iQOO Z9 में 6.67 इंच की एमोलेड (AMOLED) पंच होल डिस्पले दी गई है। साथ ही 120Hz का रिफ्रेश रेट, 1800 nits की पिक ब्राइटनेस, FHD+ रिजॉल्यूशन ओर Dragontrail Star 2 Plus का प्रोटेक्शन दिया गया है। दोनों फोन की डिस्प्ले की तुलना करें तो Infinix GT 20 Pro की डिस्पले गेमिंग के लिए काफी अच्छी है। ( Winner – Infinix GT 20 Pro)

 

कैमरा (Camera)

Infinix GT 20 Pro में 108MP-OIS (Samsung HM 6) + 2MP + 2MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 4K@60fps ओर 1080p/240fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। और सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वही iQOO Z9 में 50 MP + 2 MP (OIS) का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। ओर सेल्फी के लिए 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। मेन कैमरा से 4K@30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है। दोनों फोन के कैमरा सेटअप की तुलना करें तो iQOO Z9 से Infinix GT 20 Pro का कैमरा काफी अच्छा है। (Winner – Infinix GT 20 Pro)

 

परफॉर्मेंस (Performance)

Infinix GT 20 Pro में MediaTek Dimensity 8200 Ultimate (4nm) प्रोसेसर दिया गया है। मल्टीटास्किंग के लिए (LPDDR5X) 8GB या 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दिए गए हैं। Infinix GT 20 Pro का AnTuTu स्कोर 9.5 लाख से ज्यादा है। iQOO Z9 में Mediatek Dimensity 7200 (4 nm) का प्रोसेसर दिया गया है। मल्टी टास्किंग के लिए 8GB रैम + 8GB वर्चुअल रैम और 128GB या 256GB स्टोरेज दिए गए हैं। iQOO Z9 का AnTuTu स्कोर 7 लाख से ज्यादा है। दोनों फोन परफॉर्मेंस के मामले में काफी अच्छा है, लेकिन iQOO Z9 से Infinix GT 20 Pro काफी बेहतर है। (Winner – Infinix GT 20 Pro)

 

बैटरी और चार्जिंग (Battery)

दोनों फोन में 5000 mAh के पावरफुल बैटरी दी गई है। साथ ही Infinix GT 20 Pro में 45W ओर iQOO Z9 में 44W का फास्ट चार्जिंग दिया गया है। साथी दोनों फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। Infinix GT 20 Pro में स्टेबल Frame-rate Engine दिया गया है, जो गेमिंग करते हुए FPS को स्टेबल रखने में मदद करता है।

 

Infinix GT 20 Pro Price

  • 256GB 8GB RAM = ₹19999 – ₹21999
  • 256GB 12GB RAM = ₹24999

iQOO Z9 Price

  • 128GB 8GB RAM = ₹19999
  • 256GB 8GB RAM = ₹21999

 

GT 20 Pro Vs iQOO Z9 सबसे अच्छा?

Infinix GT 20 Pro Vs iQOO Z9 दोनों फोन की तुलना में क्लीयर विनर Infinix GT 20 Pro है। अगर आपको बेहतरीन गेमिंग फोन चाहिए तो Infinix GT 20 Pro आपके लिए बेहतरीन विकल्प है। और अगर आपको iQOO का ही फोन चाहिए तो iQOO Z9 आपके लिए अच्छा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now