Budget Phone Hub

Budget Phone Hub

CMF Phone 1 Vs iQOO Z9 – सबसे पावरफुल फोन? एक बार जरूर देखें!

CMF Phone 1 Vs iQOO Z9 Full Comparison

CMF Phone 1 Vs iQOO Z9 दोनों फोन ₹20000 से कम कीमत में बेस्ट परफॉर्मेंस वाले 5G फोन है। iQOO Z9 ₹20000 से कम कीमत में बेस्ट गेमिंग फोन है। और CMF Phone 1 फोन 8 जुलाई को लॉन्च होने वाला है। आज हम इन्हीं दोनों फोन की तुलना करेंगे और आपको बताएंगे आपके लिए कौन सा फोन सबसे अच्छा है।

 

CMF Phone 1 Vs iQOO Z9

 

डिस्प्ले (Display)

CMF Phone 1 में 6.7 इंच की सुपर AMOLED पंच होल डिस्पले मिलती है। जो 120Hz का रिफ्रेश रेट, 2000 nits की पिक ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट के साथ आती है। वही iQOO Z9 में 6.67 इंच की AMOLED पंच होल डिस्पले मिलती है। साथ ही 120Hz का रिफ्रेश रेट, 1800 nits की पिक ब्राइटनेस और HDR सपोर्ट दिया गया है।

 

CMF Phone 1 में सुपर AMOLED डिस्पले होने के कारण बैटरी खपत iQOO Z9 से कम होती है। साथ ही पिक ब्राइटनेस भी थोड़ी ज्यादा है। दोनों फोन की डिस्प्ले की तुलना करें तो iQOO Z9 से CMF Phone 1 की डिस्प्ले थोड़ी अच्छी है। (Winner – CMF Phone 1)

 

कैमरा (Camera)

CMF Phone 1 में 50MP (PDAF) प्राइमरी कैमरा + 2MP डेप्थ सेंसर मिलता है। और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है। मेन कैमरा में OIS का सपोर्ट नहीं है। वही iQOO Z9 में 50MP (OIS, PDAF) प्राइमरी कैमरा + 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है। OIS होने के कारण कम रोशनी में भी काफी अच्छी तस्वीर आती है।

 

दोनों फोन के मेन कैमरा से 4K@30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे। CMF Phone 1 में OIS न होने के कारण कम रोशनी में थोड़ी सी इमेज क्वालिटी कम हो सकती है। दोनों फोन की कैमरा सेटअप की तुलना करें तो CMF Phone 1 से iQOO Z9 का कैमरा काफी अच्छा है। (Winner – iQOO Z9)

 

परफॉर्मेंस (Performance)

CMF Phone 1 में MediaTek Dimensity 7300 (4nm) प्रोसेसर मिलता है। जिसका AnTuTu Score 6 लाख से ज्यादा है। मल्टीटास्किंग के लिए 6GB और 8GB रैम दो वेरिएंट मिलते हैं। वही iQOO Z9 में Mediatek Dimensity 7200 (4 nm) प्रोसेसर दिया गया है। जिसका AnTuTu Score 7 लाख से ज्यादा है। और मल्टीटास्किंग के लिए 8GB रैम दी गई है।

 

दोनों फोन की परफॉर्मेंस की तुलना करें तो iQOO Z9 का प्रोसेसर काफी अच्छा और काफी ऑप्टिमाइज़ है। परफॉर्मेंस के मामले में CMF Phone 1 से iQOO Z9 काफी अच्छा है। लेकिन UI के मामले में CMF Phone 1 काफी अच्छा है। (Winner – iQOO Z9)

 

बैटरी और चार्जिंग

बैटरी की बात करें तो दोनों फोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। और चार्जिंग की बात करें तो CMF Phone 1 में 33W का फास्ट चार्जिंग है, और iQOO Z9 में 44W का फास्ट चार्जिंग दिया गया है। चार्जिंग के मामले में iQOO Z9 काफी अच्छा है, जो सिर्फ 30 मिनट में फोन को 50% चार्ज कर देता है।

 

CMF Phone 1 Price (Expected)

  • 6GB RAM + 128GB = ₹17999
  • 8GB RAM + 128GB = ₹19999

 

iQOO Z9 Price

  • 8GB RAM + 128GB = ₹19999
  • 8GB RAM + 257GB = ₹21999

 

CMF Phone 1 Vs iQOO Z9

दोनों फोन की तुलना करें तो कैमरा, परफॉर्मेंस और फास्ट चार्जिंग के मामले में iQOO Z9 काफी अच्छा है। वही CMF Phone 1 डिस्प्ले, यूनिक डिजाइन, UI, रोटेटिंग क्राउन जैसी यूनीक फीचर्स में काफी अच्छा है।

 

आपका बजट थोड़ा कम है, तो आपके लिए CMF Phone 1 काफी अच्छा विकल्प है। और अगर आपको गेमिंग के लिए पावरफुल फोन चाहिए है, तो आपके लिए iQOO Z9 काफी अच्छा विकल्प है।

 

Spread the love