Budget Phone Hub

Budget Phone Hub

Moto G85 5G लीक हुए फीचर्स मिलेगा सिर्फ ₹19999 में P-OLED कर्व्ड डिस्प्ले, 50MP Sony (OIS) कैमरा और MotoAi

Moto G85 5G Smartphone in Red Color

Motorola की G सीरीज कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स देने के लिए जानी जाती है। इस सीरीज में एक और नया फोन Moto G85 5G जुड़ने जा रहा है। जिसमें P-OLED कर्व्ड डिस्प्ले, 50MP Sony (OIS) कैमरा, दमदार बैटरी, फास्ट चार्जिंग और MotoAi जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं।

 

Moto G85 5G Specifications

 

डिस्प्ले (Display)

Moto G85 5G में 6.6 इंच की बड़ी FHD+ P-OLED कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी। जो HDR10+ सपोर्ट और 1600nits की पिक ब्राइटनेस के साथ आएगी। गेमिंग और स्मूथ स्क्रोलिंग के लिए 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। गोरिल्ला ग्लास 5 के प्रोटेक्शन के साथ डिस्प्ले काफी मजबूत होगी।

 

कैमरा (Camera)

MotoG85 5G में पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। जिसमें 50MP (Sony IMX882, OIS) प्राइमरी कैमरा + 8MP (अल्ट्रा वाइड / मैक्रो) कैमरा मिलेगा। और सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा है। मेन कैमरा से 4K/30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे।

 

परफॉर्मेंस (Performance)

परफॉर्मेंस की बात करें तो यह फोन Snapdragon 6s Gen 3 (6nm) प्रोसेसर के साथ आएगा। जिसका AnTuTu Score 4 लाख से ज्यादा होगा। ये प्रोसेसर नॉर्मल टेस्टिंग और नॉर्मल गेमिंग के लिए काफी अच्छा है। मल्टीटास्किंग के लिए 8GB/12GB (LPDDR4X) रैम और स्टोरेज के लिए 256GB ROM मिलेगी।

 

बैटरी और चार्जिंग

बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी मिलेगी। साथ ही 33W का फास्ट चार्जिंग भी मिलेगा। ये फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। सबसे बड़ी बात इस फोन में Moto Ai भी मिलेगा। ₹20000 की प्राइस रेंज में काफी अच्छा फोन होगा।

 

Also Read – Infinix Zero 30 5G – 3D कर्व्ड AMOLED डिस्पले, 108MP (OIS) ट्रिपल कैमरा, पावरफुल परफॉर्मेंस वाला 5G फोन सिर्फ ₹19999 में!

 

Moto G85 5G Price

  • 8GB RAM + 256GB = ₹19999
  • 12GB RAM + 256GB = ₹24999

 

Moto G85 5G Full Specifications

  • Display – 6.6 inch, P-OLED, 120Hz
  • Processor – Snapdragon 6s Gen 3
  • OS – Android 14
  • Main Camera – 50MP + 8MP
  • Selfie Camera – 32MP
  • RAM – 8GB, 12GB
  • ROM – 256GB
  • Battery – 5000mAh
  • Charging – 33W
  • Price – ₹19999 – ₹24999
Spread the love