Budget Phone Hub

Budget Phone Hub

Best Gaming Phone Under 15000: iQOO Z9x Specification In Hindi

iQOO जल्दी अपना नया स्मार्टफोन iQOO Z9x 5G इस साल (2024) 16  मई को लॉन्च करने वाला है। iQOO के फोन कम कीमत में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते है। iQOO Z9x 5G की कीमत ₹12000 से ₹15000 के बीच में है। iQOO Z9x 5G में 5G कनेक्टिविटी, शानदार डिस्प्ले, बेहतरीन कैमरा सेटअप, Snapdragon प्रोसेसर, पावरफुल परफॉर्मेंस, दमदार बैटरी ओर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

 

डिस्प्ले (Display)

iQOO Z9x 5G में 6.72 इंच की बड़ी IPS LCD पंच होल डिस्प्ले दी गई है। जो 1080 x 2408px FHD+ रेजोल्यूशन के साथ आती है। साथ ही स्मूथ स्क्रोलिंग ओर गेमिंग के लिए 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। 1000 nits पिक ब्राइटनेस रोशनी में फोन को देखने में काफी मदद करती है। ₹15000 की कीमत में काफी फोन एमोलेड (AMOLED) डिस्पले दे रहे हैं, मेरे हिसाब से इस फोन में भी एमोलेड डिस्पले होनी चाहिए थी।

 

परफॉर्मेंस (Performance)

iQOO Z9x 5G में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है, जो 4 nm की प्रक्रिया पर बना हुआ है। iQOO Z9x 5G का AnTuTu Score 5.5 से ज्यादा है, जो इस कीमत रेंज में काफी अच्छा है। BGMI जैसे गेम नॉर्मल सेटिंग में 60fps पर आसानी से खेल सकते है। मल्टीटास्किंग के लिए 6GB + (6GB virtual) रैम और 8GB + (8GB virtual) रैम दो वेरिएंट दिए गए हैं। ये फोन Origin OS 4 के साथ आता है जो Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

 

कैमरा (Camera)

Z9x 5G में 50 MP (PDAF) + 2 MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया दिया है, जो 4K@30fps पर भी वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। अल्ट्रा वाइड कैमरा और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) नहीं दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के 8 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ₹15000 की कीमत के हिसाब से काफी एवरेज कैमरा है।

iQOO Z9x New Smartphone With Specification

बैटरी और चार्जिंग (Battery)

iQOO Z9x 5G की सबसे बड़ी खूबी इसकी 6000 mAh की पावरफुल बैटरी है, जो एक बार रिचार्ज करने पर दो दिन तक आसानी से चलती है। साथ ही 44W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है, जो फोन को जल्दी चार्ज कर देता है। यह फोन ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन तीन कलर में उपलब्ध होगा। IP64 रेटिंग, gyro सेंसर ओर साइड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

 

Z9x 5G की खास बातें

  • Snapdragon प्रोसेसर
  • 120Hz रिफ्रेश रेट
  • 6000 mAh की बैटरी
  • 44W का फास्ट चार्जिंग

Z9x 5G की कमियां

  • एमोलेड डिस्पले नही है
  • एवरेज कैमरा सेटअप
  • 8MP फ्रंट कैमरा

 

iQOO Z9x 5G Price

  • 4GB-128GB = 12999
  • 6GB-128GB = 14499
  • 8GB-128GB = 15999

iQOO Z9x 5G Full Specification

Display – 6.72 inch, IPS ,120 Hz, FHD+
Processor – Snapdragon 6 Gen 1
OS – Android 14, Origin OS 4
Main Camera – 50 MP + 2 MP
Selfie Camera – 8 MP
RAM – 8GB , 12GB
ROM – 128GB, 256GB
Battery – 6000 mAh
Charging – 44W
Price – ₹11999 – ₹16999

 

More Smartphone Under ₹15000 – Realme P1 5GVivo T3x 5G

Spread the love