OnePlus Nord CE4 vs Poco X6 Pro दोनों फोन ऐसे हैं जो ₹25000 की कम कीमत में आपको 5G कनेक्टिविटी, एमोलेड डिस्प्ले, शानदार कैमरा सेटअप, पावरफुल परफॉर्मेंस, दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग देते हैं। OnePlus Nord CE4 ओर Poco X6 Pro दोनों फोन 25000 की कीमत में सबसे अच्छे फोन में से एक है। आज हम OnePlus Nord CE4 vs Poco X6 Pro की तुलना करेंगे और आपके लिए कौन सा फोन सबसे अच्छा है वह बताएंगे।
डिस्प्ले (Display)
OnePlus Nord CE4 में 6.7 इंच की ओर Poco X6 Pro में 6.67 इंच की एमोलेड (AMOLED) पंच होल डिस्पले दी गई है। साथ ही दोनों फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट ओर HDR10+ सर्टिफिकेशन भी दिया गया है। OnePlus Nord CE4 में 1100 nits पिक ब्राइटनेस ओर 1B से अधिक कलर्स दिए गए हैं। वही Poco X6 Pro में 1800 nits पिक ब्राइटनेस, 68B कलर्स, Dolby Vision ओर Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन दिया गया हैं। OnePlus Nord CE4 से Poco X6 Pro में काफी अच्छी डिस्पले दी गई है। (Winner – Poco X6 Pro)
कैमरा (Camera)
OnePlus Nord CE4 में 50 MP (OIS) + 8 MP (ultrawide) का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। ओर Poco X6 Pro में 64 MP (OIS) + 8 MP (ultrawide) + 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। दोनों फोन के मेन कैमरा से 4K@30fps वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। साथ ही दोनों फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया है। दोनों फोन के कैमरा की तुलना करें तो Poco X6 Pro का कैमरा काफी बेहतर है। (Winner – Poco X6 Pro)
परफॉर्मेंस (Performance)
OnePlus Nord CE4 में Snapdragon 7 Gen 3 (4 nm) का प्रोसेसर दिया गया है। ओर Poco X6 Pro में Mediatek Dimensity 8300 Ultra (4 nm) का प्रोसेसर दिया गया है। OnePlus Nord CE4 का AnTuTu स्कोर 8 लाख से ज्यादा ओर Poco X6 Pro का AnTuTu स्कोर 13 लाख से ज्यादा है। दोनों फोन में आपको काफी अच्छी परफॉर्मेंस मिलेगी पर Poco X6 Pro में आपको ज्यादा अच्छी परफॉर्मेंस मिलेगी। (Winner – Poco X6 Pro)
रैम और स्टोरेज (RAM & ROM)
OnePlus Nord CE4 में 128GB 8GB RAM ओर 256GB 8GB RAM (UFS 3.1) दो विकल्प मिलते है। Poco X6 Pro में 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM (LPDDR5X + UFS 4.0) विकल्प मिलते हैं। अगर आपको ज्यादा स्टोरेज और ज्यादा रैम चाहिए तो Poco X6 Pro आपके लिए बेहतर है।
बैटरी और चार्जिंग (Battery)
OnePlus Nord CE4 में 5500 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। वही Poco X6 Pro में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। फोन जल्दी चार्ज करने के लिए OnePlus Nord CE4 में 100W (100% in 30 min) का ओर Poco X6 Pro में 67W (100% in 45 min) का फास्ट चार्जिंग दिया गया है। दोनों फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। (Winner – OnePlus Nord CE4)
OnePlus Nord CE4 Price
- 8GB RAM, 128GB = ₹24999
- 8GB RAM, 256GB = ₹26999
Poco X6 Pro Price
- 8GB RAM, 256GB ROM = ₹24999
- 12GB RAM, 512GB ROM = ₹27999
OnePlus Nord CE4 Vs Poco X6 Pro?
दोनों फोन की तुलना में क्लीयर विनर Poco X6 Pro है, जो OnePlus Nord CE4 से डिस्प्ले, कैमरा सेटअप, परफॉर्मेंस के मामले में आगे है। वही OnePlus Nord CE4 बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग में आगे है। अगर आप गेमिंग यूजर्स हो तो आपके लिए Poco X6 Pro सबसे अच्छा विकल्प है। और अगर आपको OnePlus का फोन चाहिए तो OnePlus Nord CE4 आपके लिए सबसे अच्छा है। अगर आपको दोनों फोन की और भी ज्यादा इनफार्मेशन चाहिए तो ये OnePlus Nord CE4 ओर Poco X6 Pro ब्लॉग देख सकते हैं। More – Top 3 Best Smartphone Under 25000