क्या आप भी एक ऐसा फोन ढूंढ रहे हो जो ₹20000 की कीमत में बेहतरीन परफॉर्मेंस दे, AMOLED डिस्प्ले हो, शानदार कैमरा सेटअप हो, दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हो तो आपके लिए Poco X6 5G सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है। Poco X6 5G ₹20000 की कीमत में आपको बड़ी डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा सेटअप, पावरफुल प्रोसेसर, बड़ी स्टोरेज, दमदार बैटरी और सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट देता है। शानदार डिस्प्ले और पावरफुल परफॉर्मेंस इस फोन की सबसे बड़ी खूबी है।
Display
Poco X6 5G में 6.67 इंच की 1.5K CrystalRes AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 94% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ आती है। साथ ही 68B से अधिक कलर मिलेंगे यानी डिस्प्ले में कलर काफी अच्छे दिखेंगे। 120Hz का रिफ्रेश रेट फास्ट गेमिंग और स्मूथ स्क्रोलिंग करने में मदद करेगा। साथ ही दिन की रोशनी में फोन को आसानी से देखने के लिए 1800nits पिक ब्राइटनेस दी गई है। 2160Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट दिया गया है जो गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतरीन कर देता है।
Corning Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। ओवरऑल डिस्प्ले के मामले में यह फोन सबसे अच्छा होने वाला है। दूसरे फोन से तुलना करें तो इस कीमत में ऐसी डिस्प्ले मिलना काफी मुश्किल है। फोन की डिजाइन के बात करें तो फोन दिखने में काफी प्रीमियम है पीछे की तरफ बड़ा कैमरा माड्यूल दिया गया है। साथ ही फोन काफी हल्का (181g) और पतला (74mm) है जो काफी प्रीमियम लगता है।
Performance
Poco X6 5G में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। 4nm का प्रोसेसर होने के कारण कम बैटरी खपत में बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है। Octa-core का CPU दिया गया है जो 2.4GHz स्पीड पर चलता है। Poco X6 5G AnTuTu Score 6 लाख से ज्यादा आता है, जो इसकी कीमत में काफी अच्छा है। BGMI जैसी गेम 60fps पर आसानी से खेल पाएंगे। परफॉर्मेंस के मामले में फोन काफी अच्छा है।
Poco X6 5G में मल्टीटास्किंग के लिए 8GB या 12GB LPDDR4X रैम दो ऑप्शन दिए गए हैं ओर स्टोरेज के लिए 256GB या 512GB UFS 2.2 दो ऑप्शन दिए गए। आप अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी फोन ले सकते हैं। ये फ़ोन MIUI 14 के साथ आता है, जो Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। साथ ही 3 साल के OS अपडेट और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेंगे।
Camera
Poco अपने फोन में कैमरा सेटअप को काफी इंप्रूव कर रहा है, इस फोन में भी आपको काफी अच्छा ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसमें 64MP का मेन कैमरा 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा है। साथ ही ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी दिया गया है। मेन कैमरा से 4K 30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोटोग्राफी के शौकीन यूजर्स के लिए सभी प्रकार के मोड भी दिए गए हैं।
Battery & Charging
Poco X6 5G में 5100mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 1 – 2 दिन तक आसानी से चल सकती है। 5100mAh की बैटरी होने के बाद भी फोन काफी पतला और हल्का है। साथी फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए 67W टर्बो फास्ट चार्जिंग दिया गया है, जो फोन को 1 घंटे से भी कम समय में 100% चार्ज कर देगा। साथ ही फोन की सुरक्षा के लिए फेस अनलॉक और इन बिल्ड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। यह IP54 रेटिंग के साथ पानी और धूल प्रतिरोधी है। Also Read – Realme P1 5G
खास बातें
- शानदार AMOLED डिस्प्ले
- ट्रीपल कैमरा सेटअप
- 67W का फास्ट चार्जिंग
- 5100mAh की बैटरी
कमियां
- प्लास्टिक बैक और फ्रेम
- pre-installed apps
Poco X6 5G Full Specification
Display – 6.67 inch, AMOLED, 120Hz, 68B color
Processor – Snapdragon 7s Gen 2
OS – Android 13, MIUI 14
Main Camera – 64MP + 8MP + 2MP
Selfie Camera – 16MP
RAM – 8GB, 12GB
ROM – 256GB, 512GB
Battery – 5100mAh
Charging – 67W