Poco X6 Neo ₹14999 की कीमत में 5G स्पीड, 108 MP का दमदार कैमरा, AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, पावरफुल प्रोसेसर, प्रीमियम लुक ओर पावरफुल परफॉर्मेंस देता है. ₹14999 में वन ऑफ़ द बेस्ट स्मार्टफोन होने वाला है.
Poco X6 Neo Display
सबसे बड़ी खासियत 6.67 इंच की बड़ी AMOLED FHD+ डिस्प्ले है. साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट भी है. जो गेमिंग एक्सपीरियंस को शानदार कर देता है. ओर 1B रंगों के साथ आता है, जो वीडियो देखने के एक्सपीरियंस को बेहतरीन कर देता है. इस फोन की डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1000 nits (peak) है, जिससे रोशनी में भी डिस्प्ले अच्छी तरह से दिखती है. डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 5 भी है. अगर इस फोन की डिजाइन की बात करें तो सलीम लाइट वेट और दिखने में काफी प्रीमियम लगता है.
Processor
Poco X6 Neo में Mediatek Dimensity 6080 (6 nm) पावरफुल प्रोसेसर आता है. जो Octa-core CPU के साथ आता है. X6 Neo का AnTuTu Score 459908 है. नॉर्मल टास्किंग के लिए काफी अच्छा प्रोसेसर है. कीमत के हिसाब से यह फोन एवरेज परफॉर्मेंस देगा. Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है. 2 साल का OS अपडेट और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा.
Camera
Poco X6 Neo में पीछे की तरफ डुअल 108 MP का मेन + 2 MP का सेंसर कैमरा सेटअप मिलता है. HDR और पैनोरमा मोड के साथ आता है. यह फोन 1080p@30fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. कीमत के हिसाब से देखा जाए तो अच्छा कैमरा सेटअप मिलता है. सेल्फी के लिए 16 MP फ्रंट कैमरा मिलता, जो वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए काफी अच्छा है.
RAM And Storage
X6 Neo में हमे दो वेरिएंट में मिलता है. 128GB 8GB RAM ओर 256GB 12GB RAM. साथ ही microSDXC कार्ड स्लॉट भी मिलता है. मल्टी टास्किंग के दोनों फोन काफी अच्छे हैं. ₹14999 की कीमत में 8GB RAM + 8GB Virtual RAM मिलना काफी मुश्किल है.
Battery
Poco X6 Neo में हमे 5000 mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है, जो एक बार चार्ज करने पर पूरा दिन चलती है साथ इस फोन में जल्दी चार्ज करने के लिए 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है. 33W का फास्ट चार्जिंग लगभग 1 घंटे में फोन को 100% चार्ज कर देगा. Poco X6 Neo Astral Black, Horizon Blue, और Martian Orange तीन रंगों में मिलता है. अगर आपका बजट ₹15000 के आसपास है तो आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है. Also Read – vivo T3x 5G
Price
Poco X6 Neo Full Specification
Display – AMOLED, 1B colors, 120Hz, 6.67 inches
Processor – Mediatek Dimensity 6080 (6 nm)
OS – Android 14
Main Camera – 108 MP + 2 MP
Selfie Camera – 16 MP
RAM – 8GB, 12GB
Storage – 128GB, 256GB
Battery – 5000 mAh
Charging – 33W
Price – ₹14999 – ₹17999