Budget Phone Hub

Budget Phone Hub

Powerful Gaming Phone Realme GT 6T Specification & Review In Hindi

Realme GT 6T Smartphone With Specifications in Text

काफी लंबे समय के बाद Realme की GT सीरीज का नया फोन Realme GT 6T इस साल (2024) 22 मई को भारत में लॉन्च होने वाला है। इस फोन की कीमत ₹25000 से ₹30000 के बीच में होने वाली है। Realme GT 6T में पावरफुल प्रोसेसर, लार्जर VC कूलिंग सिस्टम और 100W फास्ट चार्जिंग दिया गया है जो इस फोन की तीन सबसे बड़ी खासियत है।

 

Realme GT 6T Display

Realme GT 6T में 6.78 इंच की LTPO AMOLED पंच होल कर्व्ड डिस्पले दी गई है। जो 1.5K (QHD) 1264 x 2780px रेजोल्यूशन, HDR ओर 94% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ आती है। साथ ही स्मूथ स्क्रोलिंग के ओर गेमिंग के लिए 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। बेहतर मल्टीमीडिया के लिए 1B से अधिक कलर दिए गए हैं। इस फोन की डिस्प्ले की सबसे बड़ी खासियत इसकी 6000 nits की पिक ब्राइटनेस है। ओवरऑल गेमिंग और मल्टीमीडिया के लिए डिस्प्ले काफी अच्छी होने वाली है।

Realme GT 6T Display And Play game

 

Performance

Realme GT 6T में Snapdragon 7+ Gen 3 (4 nm) प्रोसेसर दिया गया है। पावरफुल परफॉर्मेंस वाले फोन ज्यादा गर्म होते हैं इसलिए इस फोन में लार्जर VC कूलिंग सिस्टम दी गई है। Realme GT 6T का AnTuTu Score 15 लाख है, जो गेमिंग के लिए काफी अच्छा स्कोर है। BGMI जैसे गेम हाई सेटिंग में 60fps से 90fps पर आसानी से खेल सकते हैं। Snapdragon प्रोसेसर और लार्जर VC कूलिंग सिस्टम कारण गेमिंग करते हुए आपको कोई भी प्रॉब्लम नहीं होगी।

Realme GT 6T Processor And Display in Play Game

 

मल्टीटास्किंग के लिए 8GB/12GB/16GB LPDDR5X RAM दिए गए हैं। स्टोरेज के लिए 128GB/256GB/512GB UFS 4.0 ROM दी गई है। यह फोन Realme UI 5.0 पर चलता है, जो Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। साथ ही इस फोन में 2 साल के मेजर अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेंगे।

 

Camera

GT 6T में 50 MP (Sony IMX882) + 8 MP (ultrawide) ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही PDAF, HDR ओर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी दिया गया है। मेन कैमरा से 4K@60fps और 1080p@120fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जिससे 4K@30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। गेमिंग फोन के हिसाब से ये कैमरा सेटअप ठीक-ठाक है।

 

Battery & Charging

GT 6T में 5500 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। जो एक बार चार्ज होने पर डेढ़ से 2 दिन तक चलती है। इस फोन की सबसे बड़ी खूबी में से एक इसका 100W का फास्ट चार्जिंग है, जो फोन को 12 मिनट में 50% चार्ज कर देता है। इस फोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट, color spectrum और gyro भी दिया गया है। More info – Official websites

 

Realme GT 6T Price

  • 8GB RAM – 128GB = (offer- ₹24999) ₹29999
  • 8GB RAM – 256GB = ₹31999
  • 12GB RAM – 256GB = ₹35999
  • 12GB RAM – 512GB = ₹39999

 

GT 6T Pros

  • 1.5K LTPO AMOLED Curved Display
  • Snapdragon 7+ Gen 3 Processor
  • Larger VC Cooling System
  • 5500 mAh Battery & 100W Charging

 

GT 6T Cons

  • Average Camera
  • Pre-installed App

 

Realme GT 6T Full Specification

Display – 1.5K AMOLED, 6.78 inch, 120Hz
Processor – Snapdragon 7+ Gen 3
OS – Android 14, Realme UI 5.0
Main Camera – 50 MP + 8 MP
Selfie Camera – 32 MP
RAM – 8GB, 12GB, 16GB
ROM – 128GB, 256GB, 512GB
Battery – 5500 mAh
Charging – 100W
Price – ₹24999 – ₹29999

 

More Gaming Phone – Poco F6, iQOO Z9 Turbo

Spread the love