Budget Phone Hub

Budget Phone Hub

Samsung Galaxy F55 : Super AMOLED+ डिस्पले, 12GB रैम, 50MP ट्रिपल कैमरा और प्रीमियम डिजाइन इतनी कम कीमत में!

Samsung Galaxy F55 Smartphone in black and orange color

Samsung जल्दी F सीरीज का नया फोन Samsung Galaxy F55 को भारत में लॉन्च करने वाला है। Samsung Galaxy F55 में 5G कनेक्टिविटी, Super AMOLED+ डिस्पले, प्रीमियम डिजाइन, Snapdragon प्रोसेसर, ट्रिपल कैमरा सेटअप, दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

 

Display

Samsung Galaxy F55 में 6.67 इंच का Super AMOLED+ पंच होल डिस्पले दिया गया है। जो 1080 x 2400px FHD+ रेजोल्यूशन ओर 90% से ज्यादा स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ आता है। साथ ही स्मूथ स्क्रोलिंग और बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। 1000 nits (HBM) ब्राइटनेस दी गई है, जो दिन की रोशनी में फोन को देखने में मदद करती है। मल्टीमीडिया और गेमिंग के लिए डिस्प्ले काफी अच्छी होने वाली है।

 

इस फोन की डिजाइन की बात करें तो फोन दिखने में काफी पतला (7.8 mm) और हल्का (180 g) है। और पीछे की तरफ Eco Leather दी गई है, जो दिखने में काफी प्रीमियम लगता है। यह फोन ब्लैक ओर ऑरेंज दो कलर में उपलब्ध होगा।

 

Performance

Samsung Galaxy F55 में Snapdragon 7 Gen 1 (4 nm) प्रोसेसर दिया गया है। फोन की कीमत के हिसाब से मुझे लगता है यह प्रोसेसर अच्छा नहीं है, इस कीमत में इससे अच्छा प्रोसेसर मिल सकता है। Galaxy F55 का AnTuTu Score करीब 7 लाख है, जो इस कीमत थोड़ा कम है। मल्टी टास्किंग के लिए 8GB RAM और 12GB RAM दो ऑप्शन दिए गए हैं। स्टोरेज के लिए 128GB और 256GB ROM दी गई है। यह फोन One UI 6.1 पर चलता है जो Android 14 पर आधारित है। साथ ही 4 साल के OS अपडेट और 5 साल के सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेंगे।

Samsung Galaxy F55 Camera

 

Galaxy F55 Camera

Samsung के सभी फोन में कैमरा सेटअप काफी अच्छे होते हैं इस फोन में भी आपको 50 MP + 8 MP (ultrawide) + 2 MP काफी अच्छा ट्रिपल कैमरा कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही कम रोशनी में अच्छी तस्वीर लेने के लिए ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) ओर PDAF दिया गया है। सबसे बड़ी बात इस फोन में सेल्फी के लिए 50 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों कैमरा से 4K@30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

 

Battery & Charging

Samsung Galaxy F55 में 5000 mAh पावरफुल बैटरी दी गई है। 4nm प्रोसेसर होने के कारण बैटरी खपत काफी कम होती है इस वजह से यह फोन डेढ़ दो दिन तक आसानी से चलता है। Samsung के ज्यादातर प्रीमियम सीरीज में ही 45W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, लेकिन इस फोन में 45W का चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। साथ ही इस फोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट ओर gyro सेंसर भी दिया गया है।

 

Samsung Galaxy F55 price

  • 8GB+128GB = ₹26,999
  • 8GB+256GB = ₹29,999
  • 12GB+256GB = ₹32,999

 

Galaxy F55 Pros

  • Super AMOLED+ Display
  • Eco Leather Design
  • 50MP Selfie Camera
  • 45W Fast Charging

 

Galaxy F55 Cons

  • Snapdragon 7 Gen 1 Chipset

 

Samsung Galaxy F55 Full Specification

Display – S AMOLED+, 120Hz, 1000 nits
Processor – Snapdragon 7 Gen 1
OS – Android 14, One UI 6.1
Main Camera – 50MP + 8MP + 2MP
Selfie Camera – 50MP
RAM – 8GB, 12GB
ROM – 128GB, 256GB
Battery – 5000 mAh
Charging – 45W
Price – ₹26999 – ₹32999

Spread the love