Vivo T3x 5G vs Moto G64 5G में कैमरे के मामले में Moto G64 5G आगे है, लेकिन Vivo T3x 5G के पास दमदार Snapdragon प्रोसेसर है. दोनों ही फोन शानदार बैटरी लाइफ देते हैं, लेकिन कौन तेज़ी से चार्ज होगा? कीमत में थोड़ा फर्क है, लेकिन क्या ये फैसला बदल सकता है? जवाब…
डिस्प्ले (Display)
Vivo T3x 5G 6.72 इंच की बड़ी IPS पंच होल FHD+ डिस्प्ले दी गई है। ओर Moto G64 5G में 6.5 इंच की IPS पंच होल FHD+ डिस्प्ले दी गई है। साथ ही दोनों फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। साथ ही Moto G64 5G में 240 Hz का (Touch Sampling Rate) ओर Gorilla Glass का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। (Winner – Moto G64 5G)
परफॉर्मेंस (Performance)
Vivo T3x 5G में Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। ओर Moto G64 5G में MediaTek DIMENSITY 7025 प्रोसेसर है। Vivo T3x 5G का AnTuTu स्कोर करीब 5.5 लाख से ज्यादा है। वही Moto G64 5G का AnTuTu स्कोर 5 लाख से ज्यादा है। परफॉर्मेंस के मामले में Vivo T3x 5G ज्यादा अच्छा है। (Winner – Vivo T3x 5G)
कैमरा (Camera)
Vivo T3x 5G में 50MP + 2MP का मेन कैमरा सेटअप दिया गया है। ओर Moto G64 5G में 50 MP + 8 MP में कैमरा सेटअप दिया गया है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ आता है। सेल्फी के लिए Vivo T3x 5G में 8MP का और Moto G64 5G में 16 MP का कैमरा दिया गया है। कैमरा के मामले में Vivo T3x 5G से Moto G64 5G काफी अच्छा है। (Winner – Moto G64 5G)
रैम और स्टोरेज (RAM & ROM)
Vivo T3x 5G फोन 4GB, 6GB या 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के तीन वेरिएंट में आता है। Moto G64 5G फोन 8GB रैम या 12GB और 128GB या 256GB स्टोरेज के साथ मिलता है। ज्यादा रेम ओर स्टोरेज की जरूरत वाले यूजर्स के लिए Moto G64 5G बेहतर विकल्प है। (Winner – Moto G64 5G)
बैटरी और चार्जिंग (Battery)
दोनों फोन 6000 mAh की पावरफुल बैटरी बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 1 से 2 दिन तक आसानी से चलती है। साथ ही Vivo T3x 5G में 44W का ओर Moto G64 5G में 33W फास्ट चार्जिंग दिया गया। बैटरी के मामले में दोनों फोन एक जैसे ही है, लेकिन चार्जिंग के मामले में Vivo T3x 5G काफी अच्छा है। (Winner – Vivo T3x 5G)
कीमत (Price)
Vivo T3x 5G के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹13499 है, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत ₹14999 है, ओर 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत ₹16499 है। Moto G64 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत ₹13999 है ओर 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत ₹15999 है।
Vivo T3x 5G vs Moto G64 5G कौन सा फोन बेस्ट है?
कम कीमत में शानदार डिस्प्ले, बेहतरीन कैमरा, ज्यादा रैम और बड़ी स्टोरेज चाहते हो तो Moto G64 5G आपके लिए बेस्ट विकल्प है। Snapdragon प्रोसेसर, बेहतरीन परफॉर्मेंस और फास्ट चार्जिंग चाहते हो तो Vivo T3x 5G आपके लिए काफी अच्छा विकल्प है। Also Read – iQOO Z9 Vs Realme 12+