क्या आप भी एक ऐसा गेमिंग फोन ढूंढ रहे हो, जो 25000 से कम कीमत में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस दे तो आपके लिए Infinix GT 20 Pro फोन काफी अच्छा विकल्प हो सकता है। Infinix GT 20 Pro इस साल 21 मई (2024) को भारत में लॉन्च होगा। यह फोन 5G कनेक्टिविटी ओर शानदार फीचर्स के साथ ₹22000 से ₹25000 की कीमत में सबसे बेस्ट गेमिंग फोन होने वाला है।
डिस्प्ले (Display)
GT 20 Pro में 6.78 इंच का बड़ा फ्लेक्सिबल एमोलेड (AMOLED) डिस्पले दिया गया है। जो 94% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो ओर FHD+ (1080 × 2436px) रिजॉल्यूशन के साथ आता है। स्मूथ स्क्रोलिंग और बेस्ट गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए 144Hz का रिफ्रेश रेट और 360Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। साथ ही 1300nit की पिक ब्राइटनेस भी दी गई है। शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए डेडीकेटेड गेमिंग डिस्पले चिप दी गई है। डेडीकेटेड गेमिंग डिस्पले चिप होने के कारण यह डिस्पले गेमिंग यूजर्स के लिए सबसे बेस्ट है।
परफॉर्मेंस (Performance)
Infinix GT 20 Pro में MediaTek Dimensity 8200 Ultimate (4nm) प्रोसेसर दिया गया है। रोजमर्रा के टास्किंग और हाई ग्राफिक्स गेमिंग के लिए यह प्रोसेसर काफी अच्छा है। Infinix GT 20 Pro का AnTuTu स्कोर 9.5 लाख से ज्यादा है, जो इस कीमत में सबसे अच्छा स्कोर है। BGMI जैसे गेम्स हाई सेटिंग में 90fps/60fps पर आसानी से खेल सकते हैं। परफॉर्मेंस के मामले में इस कीमत में सबसे बेस्ट फोन में से एक Infinix GT 20 Pro फोन भी है।
मल्टीटास्किंग के लिए (LPDDR5X) 8GB और 12GB रैम दो वेरिएंट दिए गए हैं। मूवी, वीडियो ओर गेम्स स्टोर करने के लिए (UFS 3.1) 256GB स्टोरेज दिए गए हैं। बेस्ट यूजर एक्सपीरियंस के लिए यह फोन क्लीन (no Bloatware) XOS 14 के साथ आता है, जो Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। साथ ही इस फोन में स्टेबल Frame rate Engine भी दिया गया है, जो गेमिंग करते हुए फ्रेम रेट कंट्रोल करने में मदद करता है।
कैमरा (Camera)
GT 20 Pro में 108MP (Samsung HM6) + 2MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ आता है। इस फोन में अल्ट्रा वाइड कैमरा नहीं दिया गया है। मेन कैमरा से 4K/60FPS ओर 1080P/240FPS पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही दोनों कैमरा में सभी प्रकार के मोड भी दिए गए हैं। गेमिंग फोन के हिसाब से एक कैमरा सेटअप काफी अच्छा है।
बैटरी और चार्जिंग
GT 20 Pro में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए 45W का हाइपर चार्ज फास्ट चार्जिंग दिया गया है। जो फोन को 1 घंटे से कम समय में 100% चार्ज कर देता है। साथ ही डिजाइन की बात करें तो फोन के पीछे की तरफ Cyber Mecha डिजाइन ओर LED लाइट दी गई है , जो गेमिंग यूजर्स को काफी पसंद आती है। यह फोन Mecha Blue, Mecha Orange ओर Mecha Silver तीन कलर में उपलब्ध होगा।
GT 20 Pro की खास बातें
- 144Hz का रिफ्रेश रेट
- गेमिंग डिस्पले चिप
- पावरफुल प्रोसेसर
- 108MP (OIS) कैमरा
GT 20 Pro की कमियां
- अल्ट्रा वाइड कैमरा नहीं है
- पिक ब्राइटनेस थोड़ी कम है
Infinix GT 20 Pro Specification
Display – 6.78 inch, AMOLED, 144Hz
Processor – MTD 8200 Ultimate
OS – Android 14, XOS 14
Main Camera – 108MP + 2MP + 2MP
Selfie Camera – 32MP
RAM – 8GB, 12GBROM – 256GB
Battery – 5000 mAh
Charging – 45W
Price – ₹22999 – ₹26999
More – Infinix GT 20 Pro Vs iQOO Z9, Infinix GT 20 Pro Vs OnePlus Nord CE4