Top 3 Best Smartphone Under 25000 – OnePlus Nord CE4, Poco X6 Pro और Realme 12 Pro में दमदार AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आते हैं। Nord CE4 में Snapdragon प्रोसेसर तेज परफॉर्मेंस और 100W फास्ट चार्जिंग का फायदा देता है. Poco X6 Pro गेमर्स के लिए बेहतर है, इसकी खासियत Dimensity 8300 Ultra प्रोसेसर है। वहीं Realme 12 Pro 50MP ट्रिपल कैमरा और प्रीमियम डिज़ाइन के साथ सबसे अलग है।
1. OnePlus Nord CE4
OnePlus Nord CE4 में 6.7 इंच की पंच होल Fluid एमोलेड (AMOLED) FHD+ डिस्पले दी गई है, जो 1B से अधिक कलर, 1100 nits पिक ब्राइटनेस और HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ आती है। साथ ही स्मूथ स्क्रोलिंग के लिए 120Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। फोन की डिजाइन की बात करें तो दिखने में काफी पतला (8.4mm), हल्का (186g) और प्रीमियम लगता है।
Performance
OnePlus Nord CE4 में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 (4 nm) का प्रोसेसर दिया गया है। जिसका AnTuTu स्कोर 8 लाख से ज्यादा है। ₹25000 की प्राइज रेंज में आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस देगा। मल्टी टास्किंग के लिए 8GB रैम दी गई, और स्टोरेज के लिए 128GB और 256GB दो विकल्प मिलते हैं। यह फोन ColorOS 14 UI के साथ आता है, जो Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
Camera & Battery
OnePlus Nord CE4 में 50 MP + 8 MP (OIS) ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। मेन कैमरा से 4K@30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। सेल्फी के लिए 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में आपको 5500 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। साथ ही फोन को 30 मिनट से कम समय में 100% तक का चार्ज करने के लिए 100W का फास्ट चार्जिंग दिया गया है। और इस फोन में stereo स्पीकर्स ओर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। (More info – OnePlus Nord CE4)
2. Poco X6 Pro
Poco X6 Pro में 6.67 इंच की पंच होल एमोलेड (AMOLED) FHD+ डिस्पले दी गई है। जो 68B से अधिक कलर, 1800 nits पिक ब्राइटनेस, Dolby Vision और HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ आती है। साथ ही 120Hz का रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। फोन की डिजाइन की बात करें तो फोन का बैक का प्लास्टिक और eco leather से बना हुआ है, जो दिखने में काफी प्रीमियम लगता है।
Performance
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत Mediatek Dimensity 8300 Ultra (4 nm) का प्रोसेसर है, जिसका AnTuTu स्कोर 12 लाख से ज्यादा है जो इस कीमत में आपको किसी भी फोन में देखने को नहीं मिलेगा। इस फोन में BGMI जैसे गेम हाई सेटिंग में 90fps पर खेल पाएंगे। साथ ही कूलिंग सिस्टम भी दी गई है। गेमिंग यूजर्स के लिए यह फोन बेहतरीन है। यह फोन HyperOS के साथ आता है, जो Android 14 पर चलता है। मल्टीटास्किंग के लिए 8GB या 12GB रैम ओर स्टोरेज के लिए 256GB या 512GB विकल्प मिलते हैं।
Camera & Battery
Poco X6 Pro में 64 MP (OIS) + 8 MP (ultrawide) + 2 MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जो 4K@30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। सेल्फी के लिए 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन 5000 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। 67W का फास्ट चार्जिंग भी दिया गया जो फोन को 50 मिनट से कम समय में 100% चार्ज कर देता है। साथ ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
3. Realme 12 Pro
Realme 12 Pro में 6.7 इंच की पंच होल एमोलेड (AMOLED) FHD+ डिस्पले दी गई है। जो 1B से अधिक कलर और 950 nits पिक ब्राइटनेस के साथ आती है। साथ ही स्मूथ स्क्रोलिंग और फास्ट गेमिंग के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। Realme 12 Pro में Luxury Watch डिजाइन दी गई है। यह फोन प्रीमियम Golden Fluted Bezel ओर प्रीमियम Vegan Leather के साथ आता है। साथ ही IP65 सर्टिफिकेशन भी है।
Performance
Realme 12 Pro में Snapdragon 6 Gen 1 (4 nm) का प्रोसेसर दिया गया है। जिसका AnTuTu स्कोर 5.5 लाख से ज्यादा है। Snapdragon प्रोसेसर होने के कारण परफॉर्मेंस काफी अच्छी मिलेंगी। मल्टी टास्किंग के लिए इस फोन में 8GB या 12GB रैम ओर स्टोरेज के लिए 128GB या 256GB या 512GB ऑप्शन मिलते हैं। यह फोन Realme UI 5.0 के साथ आता है, जो Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
Camera & Battery
Realme 12 Pro में 50 MP (OIS) + 32 MP (telephoto) OIS + 8 MP (ultrawide) बेहतरीन ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरा के मामले में यह फोन दोनों फोन से काफी अच्छा है। मेन कैमरा से 4K@30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Realme 12 Pro में 5000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। साथ ही 67W फास्ट चार्जिंग भी दिया गया है, जो फोन को 50 मिनट से कम समय में 100% चार्ज कर देता है।