Budget Phone Hub

Budget Phone Hub

iQOO Z9 Turbo Vs Poco F6 – सबसे बेस्ट गेमिंग फोन?

iQOO Z9 Turbo Vs Poco F6 Best Gaming Phone

iQOO Z9 Turbo Vs Poco F6 दोनों ₹30000 से कम कीमत में सबसे बेस्ट गेमिंग फोन है। आज हम iQOO Z9 Turbo Vs Poco F6 दोनों फोन की तुलना करेंगे और आपको बताएंगे आपके लिए सबसे अच्छा गेमिंग फोन कौन सा है। दोनों फोन में 5G कनेक्टिविटी, 1.5K रेजोल्यूशन AMOLED डिस्पले, पावरफुल प्रोसेसर, दमदार परफॉर्मेंस, शानदार कैमरा सेटअप, दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

 

डिस्प्ले (Display)

iQOO Z9 Turbo में 6.78 इंच का 1.5K AMOLED पंच होल डिस्पले दिया गया है। साथ ही 1B कलर्स, HDR, 4500 nits पिक ब्राइटनेस ओर 144Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। Poco F6 में 6.67 इंच का 1.5K AMOLED पंच होल डिस्पले दिया गया है। साथ ही 68B कलर्स, Dolby Vision, HDR10+, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2400 nits पिक ब्राइटनेस ओर गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। रिफ्रेश रेट और पिक ब्राइटनेस के मामले में iQOO Z9 Turbo अच्छा है वही Dolby Vision के कारण ओवरऑल Poco F6 बेहतर है।

 

परफॉर्मेंस (Performance)

दोनों फोन में Snapdragon 8s Gen 3 (4 nm) प्रोसेसर दिया गया है। जिसका AnTuTu स्कोर 15 लाख से ज्यादा है। दोनों फोन में BGMI जैसे गेम 90fps पर आसानी से खेल सकते हैं। iQOO Z9 Turbo Vs Poco F6 दोनों फोन की परफॉर्मेंस की तुलना करें तो दोनों फोन की समान परफॉर्मेंस है। दोनों फोन में मल्टी टास्किंग के लिए LPDDR5X 8GB/12GB/16GB RAM दिए गए हैं। साथ ही 128GB/256GB/512GB ROM दिए गए हैं। दोनो फोन Android 14 पर आधारित है।

 

कैमरा (Camera)

iQOO Z9 Turbo में 50 MP + 8 MP ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। और सेल्फी के लिए 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वही Poco F6 में 50 MP (Sony LYT-600) + 8 MP ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। और सेल्फी के लिए 20 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों फोन में PDAF और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) दिया गया है। दोनों कौन से मेन कैमरा से 4K@60fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। दोनों फोन के कैमरा सेटअप की तुलना करें तो Poco F6 का कैमरा सेटअप थोड़ा अच्छा है।

 

बैटरी ओर चार्जिंग

Z9 Turbo में 6000 mAh mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। जो एक बार चार्ज करने पर दो दिन तक आसानी से चलती है। साथ ही 80W का फास्ट चार्जिंग दिया गया है। वही Poco F6 में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए 90W का फास्ट चार्जिंग दिया गया है। दोनों फोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट ओर gyro सेंसर दिया गया है। बैटरी के मामले में को iQOO Z9 Turbo अच्छा है, ओर चार्जिंग के मामले में Poco F6 अच्छा है।

 

iQOO Z9 Turbo Vs Poco F6

iQOO Z9 Turbo Vs Poco F6 दोनों फोन की तुलना करें तो परफॉर्मेंस के मामले में दोनों फोन समान है। कैमरा, डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग में Poco F6 अच्छा है। वही iQOO Z9 Turbo रिफ्रेश रेट और बैटरी के मामले में अच्छा है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी फोन ले सकते हैं पर गेमिंग के मामले में दोनों फोन काफी अच्छे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now