Budget Phone Hub

Budget Phone Hub

Moto G64 5G Full Specification And Review in Hindi

Motorola की G सीरीज के बजट फोन कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स देने के लिए जाने जाते हैं। Motorola जल्दी अपनी G सीरीज का नया फोन Moto G64 5G लॉन्च करने वाला है, जो भारत में 16 अप्रैल 2024 को 12 बजे लॉन्च होगा। Moto G64 5G में हमे 5G कनेक्टिविटी, शानदार डिस्प्ले, बेहतरीन कैमरा सेटअप, दमदार परफॉर्मेंस, पावरफुल बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। G64 5G की कीमत ₹13000 से ₹16000 के बीच में है।

Moto G64 5G Full Specification

Display

Moto G64 5G में 6.5 इंच की शानदार IPS FHD+ पंच होल डिस्प्ले दी गई है। जो 1080 x 2400px (405 ppi) रेजोल्यूशन के साथ आती है। साथ ही 120 Hz का रिफ्रेश रेट ओर 240 Hz का Touch Sampling Rate दिया दिया है, जो फास्ट गेमिंग और स्मूथ स्क्रोलिंग एक्सपीरियंस को बेहतरीन कर देगा। साथ ही Corning Gorilla Glass का प्रोटेक्शन भी दिया गया है।

Moto G64 5G Display

इस कीमत में दूसरे फोन AMOLED डिस्पले दे रहे लेकिन इस फोन में आपको AMOLED डिस्प्ले नहीं दी गई है, जो इस फोन की कमी है। फोन की डिजाइन की बात करें तो Anti Fingerprint Coating के साथ Water Repellent Design दी गई है। यह फोन तीन कलर में उपलब्ध होगा।

 

Performance

Moto G64 5G पहले फोन होने वाला है जिसमें Mediatek Dimensity 7025 Octa Core प्रोसेसर दिया गया है। G64 5G का AnTuTu Score 5 लाख से ज्यादा है, जो इस कीमत काफी अच्छा है। यह फोन दो वेरिएंट में आएगा 8GB RAM – 128GB ओर 12GB RAM – 256GB। मल्टी टास्किंग के लिए 8GB रैम काफी है। साथ ही दोनों फोन में वर्चुअल रैम (8GB RAM + 8GB Virtual RAM) (12GB RAM + 12GB Virtual RAM) भी दी गई है। यह फोन क्लीन UI ओर Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा।

 

Camera

G64 5G में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें से मेन कैमरा 50 MP का ओर अल्ट्रा वाइड 8 MP का है। साथ ही ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी दिया गया है। मेन कैमरा से 1080p @30 fps (FHD) पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे। सेल्फी के लिए 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरा के मामले में यह फोन एवरेज होने वाला है। कीमत के हिसाब से देखा जाए तो एक काफी अच्छा कैमरा है।

Moto G64 5G Camera

 

Battery

Moto G64 5G में 6000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 1 से 2 दिन तक आसानी से चलेगी। साथ ही फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए 33W टर्बो पावर फास्ट चार्जिंग भी दिया गया है। जो फोन को 2 घंटे से कम समय में 100% चार्ज कर देगा। Moto G64 5G में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। यह फोन काफी पतला (8.89 mm) और हल्का (192 g) होगा।

 

Moto G64 5G Price

8GB RAM – 128GB =  ₹13999
12GB RAM – 256GB = ₹15999
 

खास बातें

  • 120Hz का रिफ्रेश रेट
  • MDT 7025 प्रोसेसर
  • क्लीन UI ओर Android 14
  • 6000mAh की बैटरी

कमियां

  • AMOLED डिस्प्ले नहीं है
  • एवरेज कैमरा सेटअप

 

Moto G64 5G Full Specification

Display – 6.5 inch, IPS LCD, 120Hz, FHD+
Processor – MediaTek DIMENSITY 7025
OS – Android 14
Main Camera – 50 MP + 8 MP
Selfie Camera – 16 MP
RAM – 8GB, 12GB
ROM – 128 GB, 256GB
Battery – 6000 mAh
Charging – 33W

Spread the love