Budget Phone Hub

Budget Phone Hub

OnePlus का तगड़ा 5G फोन – Fluid AMOLED डिस्पले, 50MP ट्रिपल कैमरा, 8GB रैम, 128GB स्टोरेज और इतनी कम कीमत में

OnePlus Nord CE3 %G Smartphone

क्या आप भी OnePlus का कम प्राइस वाला तगड़ा 5G फोन ढूंढ रहे हो, तो आप सही पोस्ट पर आए हो। इस पोस्ट में OnePlus Nord CE3 फोन की बात करेंगे। इस फोन में 8 bands 5G सपोर्ट, Fluid AMOLED डिस्पले, शानदार 50MP ट्रिपल कैमरा, स्नैपड्रेगन प्रोसेसर, पावरफुल बैटरी और अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

 

डिस्प्ले (Display)

OnePlus Nord CE3 में 6.7 इंच का Fluid AMOLED पंच होल डिस्पले दिया गया है। जो FHD+ (1080 x 2412px) रिज़ॉल्यूशन, HDR10+ ओर 93% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ आता है। साथ ही बेस्ट मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस के लिए 10-bit कलर्स डेप्थ हैं। गेमिंग ओर स्मूथ स्क्रोलिंग के लिए 120Hz का रिफ्रेश रेट ओर 240Hz का टच रिस्पॉन्स रेट दिया गया है। मल्टीमीडिया और गेमिंग के मामले में डिस्प्ले काफी अच्छी है।

 

कैमरा (Camera)

OnePlus Nord CE3 फोन की सबसे खास बात इसका शानदार कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP (Sony IMX890) + 8MP (Sony IMX355) + 2MP (macro) ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। सबसे बड़ी बात 20x जूम भी कर सकते हैं। साथ ही मेन कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) ओर PDAF भी दिया गया है। मेन कैमरा से 4K@30fps और 1080p@120fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की प्राइस के हिसाब से सबसे बेस्ट कैमरा सेटअप दिया गया है।

 

परफॉर्मेंस (Performance)

Nord CE3 में Snapdragon 782G (6 nm) प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर दैनिक कार्यों और नॉर्मल गेमिंग के लिए काफी अच्छा है। OnePlus Nord CE3 का AnTuTu स्कोर करीब 4 लाख है। इस फोन में BGMI जैसे गेम मीडियम सेटिंग में आसानी से खेल सकते हैं। साथ ही इस फोन में VC कूलिंग सिस्टम भी दिए गए हैं, जो फोन को ठंडा रखने में मदद करती है। मल्टीटास्किंग के लिए 8GB/12GB LPDDR4X RAM ओर स्टोरेज के लिए 128GB/256GB UFS 3.1 ROM दी गई है।

 

बैटरी और चार्जिंग

Nord CE3 में 5000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। साथ ही 80W का अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग दिया गया है, जो सिर्फ 30 मिनिट से कम समय में फोन को 100% चार्ज कर देता है। बेस्ट यूजर एक्सपीरियंस के लिए इस फोन Oxygen OS 13.1 दिया गया है, जो Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। साथ ही 2 साल के मेजर अपडेट और 3 साल की सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेंगे। इस फोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर, gyro ओर NFC भी दिया हैं। Also Read – Samsung Galaxy M35

 

OnePlus Nord CE3 Price

  • 8GB RAM + 128GB = ₹17999
  • 12GB RAM + 256GB = ₹26499

 

OnePlus Nord CE3 Specification 

Display – 6.7 inch, AMOLED, 120Hz, FHD+
Processor – Snapdragon 782G
OS – Android 13, Oxygen OS 13.1
Main Camera – 50MP + 8MP + 2MP
Selfie Camera – 16MP
RAM – 8GB, 12GB
ROM – 128GB, 256GB
Battery – 5000mAh
Charging – 80W
Price – ₹16999 – ₹27999

Spread the love