इस साल मई में ₹30000 से कम कीमत में काफी अच्छे गेमिंग फोन लॉन्च होने वाले हैं। आज हम ऐसे ही Top 3 Power Full Gaming Phone की बात करेंगे जो 30000 के कम कीमत में बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हैं। तीनों फोन में 5G कनेक्टिविटी, शानदार AMOLED डिस्प्ले, पावरफुल Snapdragon प्रोसेसर, दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। तीनों फोन 30000 के कम कीमत में 2024 के बेस्ट गेमिंग फोन है।
1. iQOO Z9 Turbo
iQOO Z9 Turbo में 6.78 इंच का 1.5K AMOLED पंच होल डिस्पले दिया गया है। साथ ही 1B कलर्स, HDR, 4500 nits पिक ब्राइटनेस और 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। मल्टीमीडिया और गेमिंग के लिए डिस्प्ले काफी अच्छी है। कैमरा की बात करें तो iQOO Z9 Turbo में 50MP (PDAF, OIS) + 8MP ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। मेन कैमरा से 4K@30/60fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। कैमरा के मामले में यह फोन एवरेज है।
Performance
iQOO Z9 Turbo की परफॉर्मेंस की बात करें तो इस फोन में Snapdragon 8s Gen 3 (4 nm) प्रोसेसर दिया गया है। जिसका AnTuTu स्कोर करीब 15 लाख के से ज्यादा है, जो इस कीमत में सबसे बेस्ट है। BGMI जैसे गेम हाई सेटिंग में 90fps पर आसानी से खेल सकते हैं। मल्टी टास्किंग के लिए 8GB/12GB/16GB RAM और स्टोरेज के लिए 128GB/256GB/512GB ROM दी गई है। यह फोन Origin OS 4 पर चलता है, जो Android 14 पर आधारित है। परफॉर्मेंस के मामले में यह फोन आपको बिल्कुल निराश नहीं करेगा।
Battery & charging
iQOO Z9 Turbo में 6000 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 2 दिन तक चलती है। साथ ही 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। iQOO Z9 Turbo उन यूजर्स के लिए सबसे बेस्ट है जो गेमिंग करने के काफी शौकीन है और उन्हें पावरफुल प्रोसेसर, शानदार डिस्प्ले ओर लंबे समय तक का चलने वाली बैटरी चाहिए। Full Info
2. Poco F6
Poco F6 में 6.67 इंच का 1.5K AMOLED पंच होल डिस्पले दिया गया है। जो 68B कलर्स, HDR10+, Dolby Vision, 2400 nits पिक ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट ओर Gorilla Glass Victus के प्रोटेक्शन के साथ आता है। Dolby Vision होने के कारण मल्टीमीडिया के लिए यह डिस्प्ले सबसे बेस्ट है। Poco F6 के कैमरा की बात कर तो 50MP Sony LYT-600 (PDAF, OIS) + 8MP ड्यूल मेन कैमरा सेटअप दिया गया है। और सेल्फी के लिए 20 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। मेन कैमरा से 4K@60fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है। गेमिंग फोन के हिसाब से ये कैमरा सेटअप ठीक-ठाक है।
Performance
Poco F6 में भी Snapdragon 8s Gen 3 (4 nm) प्रोसेसर दिया गया है, जिसका AnTuTu स्कोर 15 लाख से ज्यादा है। BGMI जैसे गेम हाई सेटिंग में 90fps पर आसानी से खेल सकते हैं। iQOO Z9 Turbo ओर Poco F6 दोनों फोन की परफॉर्मेंस समान है। मल्टी टास्किंग के लिए 8GB/12GB/16GB RAM और स्टोरेज के लिए 128GB/256GB/512GB ROM दी गई है। यह फोन Hyper OS पर चलता है, जो Android 14 पर आधारित है। Poco F6 में 5000 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। साथ ही 90W का फास्ट चार्जिंग ओर IP64 रेटिंग दि गई है।
Battery & Charging
iQOO Z9 Turbo से Poco F6 काफी अच्छा है पर Poco कुछ फोन में मदरबोर्ड की प्रॉब्लम देखने को मिलती है। इसलिए यह फोन दूसरे नंबर पर आता है। डिस्प्ले के मामले में Poco F6 दोनों फोन से काफी अच्छा है। अगर आपको शानदार डिस्प्ले ओर पावरफुल परफॉर्मेंस चाहिए तो आपके लिए Poco F6 सबसे बेस्ट विकल्प है। More Info
3. Realme GT 6T
Realme GT 6T में 6.78 इंच का 1.5K LTPO AMOLED पंच होल डिस्पले दिया गया है। साथ ही 1B कलर्स, HDR, 120Hz का रिफ्रेश रेट, 1600 nits (HBM) ब्राइटनेस ओर सबसे बड़ी बात 6000 nits पिक ब्राइटनेस दी गई है। ओवरऑल मल्टीमीडिया और गेमिंग के लिए काफी अच्छी डिस्प्ले है। कैमरा की बात करें तो 50MP (Sony IMX882) PDAF, OIS + 8MP ड्यूल मेन कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों कैमरा से 4K@30/60fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। कैमरा के मामले में दोनों फोन से काफी अच्छा है।
Performance
Realme GT 6T में Snapdragon 7+ Gen 3 (4 nm) प्रोसेसर दिया गया है। जिसका AnTuTu स्कोर 14 लाख से ज्यादा है, जो iQOO Z9 Turbo ओर Poco F6 से थोड़ा कम है। इसलिए यह फोन तीसरे नंबर पर आता है। इस फोन में भी BGMI जैसे गेम 90fps पर आसानी से खेल सकते हैं। मल्टी टास्किंग के लिए 8GB/12GB RAM और स्टोरेज के लिए 128GB/256GB/512GB ROM दी गई है। यह फोन Realme UI 5.0 पर चलता है, जो Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।
Battery & Charging
Realme GT 6T में 5500 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। साथ ही फोन को जल्दी चार्ज करने के लिए 100W का फास्ट चार्जिंग दिया गया है, जो 12 मिनट में 50% चार्ज कर देता है। चार्जिंग के मामले में यह फोन दोनों फोन से काफी अच्छा है। साथ ही Realme GT 6T में लार्जर VC कूलिंग सिस्टम दी गई है। परफॉर्मेंस के मामले में बाकी दो फोन से थोड़ा कम है पर कैमरा और चार्जिंग के मामले में काफी अच्छा है। More Info